Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. "कांग्रेस 4 राज्यों में दर्ज करेगी जीत", सचिन पायलट का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव को लेकर भी बोले

"कांग्रेस 4 राज्यों में दर्ज करेगी जीत", सचिन पायलट का बड़ा दावा, लोकसभा चुनाव को लेकर भी बोले

सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस मौजूदा विधानसभा चुनावों में कम से कम चार राज्यों में सरकार बनाएगी और यह स्पष्ट संकेत होगा कि 2024 के आम चुनावों के लिए लहर किसके पक्ष में है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 15, 2023 04:45 pm IST, Updated : Nov 15, 2023 04:45 pm IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट- India TV Hindi
Image Source : PTI कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने हैं। इसके मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनावों में कम से कम चार राज्यों में सरकार बनाएगी और यह स्पष्ट संकेत होगा कि 2024 के आम चुनावों के लिए लहर किसके पक्ष में है। उन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर असहमति को लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार की अटकलों को भी खारिज किया और कहा कि इसे थोड़ा अलग तरीके से संभाला जा सकता था, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन सहयोगियों के बीच सीटें शेयर करने के दौरान इस तरह की अड़चनें नहीं आएंगी। 

"सरकार बनाने के लिए अच्छी स्थिति में कांग्रेस"

सचिन पायलट ने कहा कि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस (I.N.D.I.A.) के सभी सहयोगी 2024 में बीजेपी को हराने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और कौन, क्या पद लेगा, इसका फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर पायलट ने कहा कि पार्टी कम से कम चार राज्यों में जीत हासिल करने और सरकार बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है। 

"हमारे देश को एक बेहतर विकल्प की जरूरत"

कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं यह बात सभी जगह से मिली प्रतिक्रिया और लोगों द्वारा बीजेपी में दिखाए गए विश्वास की कमी के आधार पर कह रहा हूं, इसलिए पांच में से कम से कम चार राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी और यह स्पष्ट संकेत होगा कि लहर किसके पक्ष में है।" यह पूछे जाने पर कि 2024 के आम चुनावों के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन बीजेपी के "मोदी बनाम कौन" विमर्श का मुकाबला कैसे करेगा, इस पर पायलट ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है, हमारे लिए यह केवल सत्ता पाने का विषय नहीं है। I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी सहयोगी बीजेपी को हराने के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं, क्योंकि हमारे देश को एक बेहतर विकल्प की जरूरत है।" 

"गठबंधन में विभिन्न राज्यों के बेहद वरिष्ठ नेता शामिल"

उन्होंने कहा, "कौन, क्या पद लेगा, यह चुनाव के बाद तय किया जाएगा। गठबंधन में विभिन्न राज्यों के बेहद वरिष्ठ नेता शामिल हैं और वे बहुत परिपक्व हैं।" I.N.D.I.A. गठबंधन में दरार की बात को खारिज करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि गठबंधन के सभी सदस्य एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो बीजेपी को हराना है। उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में बहुत कुछ कांग्रेस के प्रदर्शन पर निर्भर करता है, इसलिए यदि कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती है, तो I.N.D.I.A. गठबंधन स्वाभाविक रूप से अच्छा प्रदर्शन करेगा।

देवी लक्ष्मी पर विवादित बयान के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने दी सफाई, "वो मेरा नहीं, महिलाओं के सम्मान का विरोध कर रहे"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement