Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. क्रिकेटर रिंकू सिंह से 5 करोड़ की डिमांड, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकियां, D कंपनी से जुड़े तार

क्रिकेटर रिंकू सिंह से 5 करोड़ की डिमांड, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकियां, D कंपनी से जुड़े तार

मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नवीद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। जिसमें यह भी खुलासा हुआ है कि उसने क्रिकेटर रिंकू सिंह समेत कई लोगों को जबरन वसूली के संदेश भेजे थे।

Reported By : Saket Rai Edited By : Niraj Kumar Published : Oct 09, 2025 07:22 am IST, Updated : Oct 09, 2025 07:25 am IST
Rinku Singh, Zeeshan Siddiquie- India TV Hindi
Image Source : PTI/X@ZEESHANBABAS रिंकू सिंह और जीशान सिद्दीकी

मुंबई: चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह और कांग्रेस के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी से जबरन वसूली की कोशिश की गई थी और इन्हें धमकियां भी मिली थीं। जीशान सिद्दीकी से 10 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी और उन्हें धमकी भरे कॉल भी आ रहे थे। वहीं क्रिकेटर रिंकू सिंह से 5 करोड़ की डिमांड की गई थी। इन्हें डी कंपनी के नाम पर धमकी दी जा रही थी। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी ने सनसनीखेज दावा किया है। इस आरोपी का नाम मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नवीद है और उसे वेस्टइंडीज ( Trinidad ) से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 1 अगस्त को उसे भारत को सौंप दिया गया था। पुलिस की चार्जशीट में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है।

रिंकू सिंह को मैसेज भेजकर मांगी फिरौती 

दिलशाद ने चर्चित क्रिकेटर रिंकू सिंह से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके लिए उसने 5 फ़रवरी 2025 की सुबह 7:57 बजे पहला मैसेज भेजा था। इसमें लिखा था, "उम्मीद है आप ठीक होंगे। मैं आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे बहुत खुशी है कि आप केकेआर टीम के लिए खेल रहे हैं। रिंकू सर, मुझे उम्मीद है कि आप अपनी अथक मेहनत जारी रखेंगे। एक दिन आप अपने करियर के शिखर पर पहुंचेंगे। सर, मेरी एक गुज़ारिश है, अगर आप मेरी थोड़ी आर्थिक मदद कर सकें, तो अल्लाह आपको और भी ज़्यादा तरक्की देगा, इंशाअल्लाह।"

मैसेज में डी कंपनी का किया जिक्र

आरोपी के मुताबिक जब उसके मैसेज पर रिंकू सिंह की ओर से कोई रिएक्शन नहीं या तो उसने फिर 9 अप्रैल, 2025 की रात 11:56 बजे रिंकू सिंह को दूसरा मैसेज भेजा। उसने मैसेज में लिखा 'मुझे 5 करोड़ रुपये चाहिए। मैं समय और जगह बता दूंगा।' आरोपी दिलशाद को जब दूसरे फिरौती वाले मैसेज का भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने 20 अप्रैल की सुबह 7:41 बजे अंग्रेज़ी में एक मैसेज भेजा। इसमें बस इतना लिखा था, 'रिमाइंडर! डी-कंपनी।' हालांकि इस संबंध में क्रिकेटर रिंकू सिंह की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया था।

आरोपी दिलशाद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

मुंबई पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने ज़ीशान सिद्दीकी को जबरन वसूली के लिए धमकी देने के मामले में मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नवीद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। जिसमें यह भी खुलासा हुआ है, कि उसने क्रिकेटर रिंकू सिंह समेत कई लोगों को जबरन वसूली के संदेश भेजे थे। हालांकि, मोहम्मद दिलशाद मोहम्मद नवीद के वकील ने दावा किया है कि कथित धमकियों के समय आरोपी वेस्टइंडीज में था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सबूत के तौर पर उसका वेस्टइंडीज का आईपी एड्रेस पेश नहीं किया है, इसलिए यह साबित नहीं होता कि नवीद ने जीशान सिद्दीकी और रिंकू सिंह को धमकी दी थी।

कहां का रहनेवाला है आरोपी?

बता दें कि आरोपी दिलशाद बिहार के दरभंगा ज़िले का रहने वाला है। उसके ख़िलाफ़ 28 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया था। पहले लुकआउट नोटिस (LOC) जारी किया गया। फिर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया, जिससे नवीद की गिरफ़्तारी संभव हो सकी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement