Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. धनंजय मुंडे 'हेल्थ' का हवाला देकर अजित पवार के बीड कार्यक्रम में नहीं गए, मुंबई के फैशन शो में आए नजर

धनंजय मुंडे 'हेल्थ' का हवाला देकर अजित पवार के बीड कार्यक्रम में नहीं गए, मुंबई के फैशन शो में आए नजर

महाराष्ट्र की राजनीति में धनंजय मुंडे को लेकर चर्चा जोरों पर है। मुंडे बुधवार को भी अजित पवार के बीड दौरे के दौरान नहीं दिखे। लेकिन एक दिन पहले वह मुंबई के एक होटल में आयोजित फैशन शो में शामिल हुए थे।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 03, 2025 07:24 am IST, Updated : Apr 03, 2025 07:24 am IST
dhananjay munde- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA बेटी के फैशन शो में दिखे धनंजय मुंडे।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता धनंजय मुंडे स्वास्थ्य का हवाला देकर बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीड दौरे में शामिल नहीं हुए जबकि एक दिन पहले ही मुंबई के एक होटल में फैशन शो में नजर आए थे। एनसीपी सूत्रों के मुताबिक मुंडे और उनकी पत्नी राजश्री मंगलवार रात मुंबई में आयोजित फैशन शो में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उनकी बेटी वैष्णवी ने भी हिस्सा लिया था।

मुंबई में इलाज की बात कही थी

इससे पहले दिन में मुंडे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा था कि वह स्वास्थ्य संबंधी कारणों से बीड में अजित पवार के आधिकारिक दौरे में शामिल नहीं हो सके और मुंबई में उनका इलाज चल रहा है। मुंडे ने लिखा, ‘‘मुझे आज उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अजित पवार के बीड दौरे के दौरान पूरी तरह मौजूद रहना था। लेकिन, मेरी तबीयत खराब होने के कारण मुझे कल इलाज के लिए मुंबई आना पड़ा।’’ पूर्व मंत्री के मुताबिक उन्होंने पार्टी नेतृत्व को पहले ही सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि इस मामले में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।’’

देना पड़ा था इस्तीफा

बीड के पूर्व प्रभारी मंत्री मुंडे को पिछले साल दिसंबर में मसाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या पर व्यापक आक्रोश के बाद मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसी वजह से मुंडे नाराज बताए जा रहे हैं। मामले में आरोपपत्र से संबंधित तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

बैठक में मौजूद रहीं पंकजा मुंडे

बता दें कि अजित पवार बीड के संरक्षक मंत्री भी हैं। उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिया। बैठक में मंत्री और धनंजय मुंडे की चचेरी बहन पंकजा मुंडे भी मौजूद रहीं। धनंजय मुंडे और बीजेपी की विधायक पंकजा मुंडे में पुरानी अदावत रही है।

यह भी पढ़ें-

'कसाब का भाई बोल रहा हूं', मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में आया धमकी भरा कॉल, कहा- हेडक्वार्टर को बम से उड़ा दूंगा

‘मराठों ने औरंगजेब को यहीं दफनाया, जो आया था हमें खत्म करने', अब कब्र के पास ये लिखे जाने की उठी मांग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement