16 दिसंबर को IPL के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। इस मिनी ऑक्शन से पहले इन दिनों भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर सनी संधू ने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के खिलाफ एक ओवर में 26 रन जड़ दिए। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है।
सनी संधू ने 9 गेंदों पर बनाए 30 रन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तमिलनाडु और सौराष्ट्र के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में तमिलनाडु के 22 साल के युवा ऑलराउंडर सनी संधू ने सिर्फ 9 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर धमाल मचा दिया। उनकी इसी तूफानी पारी के बदौलत तमिलनाडु की टीम आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने में कामयाब रही। उन्होंने इस मैच में चेतन साकरिया की जमकर धुनाई की।
एक ओवर में सनी संधू ने जड़ दिए 26 रन
तमिलनाडु की पारी का 17वां ओवर सौराष्ट्र की तरफ से चेतन साकरिया डाल रहे थे। इस ओवर में सनी ने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए पूरा मैच ही पलट दिया। चेतन सकारिया ने अपने ओवर की शुरुआत एक स्लो बाउंसर के साथ की थी, इस गेंद पर उन्होंने विकेटकीपर के ऊपर से चौका लगाया। इसके बाद तो उन्होंने ओवर में दो छक्के, दो और चौके जड़ दिए। वहीं उन्होंने एक गेंद पर भागकर दो रन पूरे किए। इस तरह उन्होंने चेतन सकारिया के इस ओवर से पूरे 26 रन बटोरे। BCCI Domestic ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस ओवर का वीडियो शेयर किया है।
IPL मिनी ऑक्शन में संधू को मिल सकती है मोटी रकम
सनी संधू ने इससे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। इस वक्त वह अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं। संधू एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं और जरूरत पड़ने पर कुछ ओवर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में आगामी मिनी ऑक्शन में उनके ऊपर एक बड़ी बोली लगती हुई दिख सकती है। मिनी ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस 30 लाख रूपये है।
यह भी पढ़ें
IPL 2026 Auction: इन प्लेयर्स का बेस प्राइज दो करोड़, भारत के केवल 2 ही खिलाड़ी
IPL 2026 ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार, क्विंटन डी कॉक की सरप्राइज एंट्री!