Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

Maharashtra: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द, विदर्भ क्षेत्र होगा विकास: फडणवीस

Maharashtra: नागपुर हवाई अड्डे पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ''मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा।'' शिंदे ने सोमवार को कहा था, ''हमें शांति से सांस लेने दें। यह सब काफी उथल-पुथल भरा था। मैं और फडणवीस बैठकर मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। हम भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी बात करेंगे।''

Shashi Rai Edited By: Shashi Rai @km_shashi
Updated on: July 05, 2022 13:59 IST
Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis- India TV Hindi
Image Source : ANI Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis

Highlights

  • महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा: फडणवीस
  • नागपुर पहुंचे फडणवीस ने की 'जल्लोष यात्रा' शुरुआत

Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के एक दिन बाद उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किया जाएगा। नागपुर हवाई अड्डे पर मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने राज्य के विदर्भ क्षेत्र के विकास को लेकर भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ''मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द किया जाएगा।'' राज्य में नई सरकार के गठन के बाद अपने गृहनगर नागपुर पहुंचने पर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। फडणवीस के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी मौजूद थीं। 

फडणवीस ने 'जल्लोष यात्रा' शुरू की

हवाई अड्डे से, भाजपा के नेता ने अपने समर्थकों द्वारा आयोजित की गई 'जल्लोष यात्रा' शुरू की। गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के पिछले महीने शिवसेना के खिलाफ बागी रुख अख्तियार करने के बाद महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने की नौबत आ गई, क्योंकि अधिकतर विधायकों ने शिंदे गुट का साथ देने का फैसला किया था। इसके बाद 30 जून को शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की और फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। सोमवार को एकनाथ शिंदे सरकार ने महाराष्ट्र में विश्वास मत जीत लिया। उनके समर्थन में 164 वोट पड़े, जबकि विरोध में 99 वोट डाले गए। विश्वास मत जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा, '' जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट डाला है उन सभी सदस्यों का मैं आभारी हूं।''   

शिंदे ने मांगा था समय 

शिंदे ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत जीतने के बाद कहा था कि उनके और फडणवीस के विभागों के आवंटन पर चर्चा करने से पहले, उन्हें कुछ समय चाहिए। शिंदे ने कहा था, 'हमें शांति से सांस लेने दें। यह सब (हालिया राजनीतिक घटनाक्रम) काफी उथल-पुथल भरा था। मैं और फडणवीस बैठकर मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे। हम भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से भी बात करेंगे।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement