Friday, May 10, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: राज्यपाल कोश्यारी से मिले CM ठाकरे और डिप्टी CM पवार

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ मंत्रियों ने यहां राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 01, 2021 22:24 IST
महाराष्ट्र: राज्यपाल कोश्यारी से मिले CM ठाकरे और डिप्टी CM पवार- India TV Hindi
Image Source : TWITTER महाराष्ट्र: राज्यपाल कोश्यारी से मिले CM ठाकरे और डिप्टी CM पवार

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वरिष्ठ मंत्रियों ने यहां राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। CM ठाकरे और मंत्रियों ने उनसे पिछले साल मंत्रिमंडल द्वारा राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद के सदस्य के तौर पर मनोनीत किये जाने के लिए भेजे गये नामों को अब और बिना देरी किये मंजूरी देने का अनुरोध किया। उद्धव ठाकरे के साथ उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (राकांपा) तथा राजस्व मंत्री बाला साहब थोराट (कांग्रेस) थे। 

अजीत पवार ने संवादददाताओं से कहा, ‘‘हमने राज्यपाल को बताया कि विधान परिषद में मनोनीत किये जाने के लिए राज्य मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गये 12 नामों को यदि वह मंजूरी दे देते हैं तो बेहतर होगा। हमने उनसे यथाशीघ्र नामों को मंजूरी देने का अनुरोध किया। उन्होंने हमारी बातें सुनी। हमने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल से मंजूरी मिले काफी वक्त गुजर गया है। उन्होंने कहा कि वह उपयुक्त निर्णय लेंगे।’’ 

उन्होंने बताया कि राज्यपाल को वर्षा की स्थिति, बांध के भंडारण एवं अन्य सूचनाएं दी गयीं। महाराष्ट्र सरकार ने मनोनीत सीटें पिछले साल जून में रिक्त हो जाने के बाद नवंबर में उच्च सदन के लिए 12 नाम मंजूर किये थे। राज्य मंत्रिमंडल के इस प्रस्ताव पर कोश्यारी द्वारा निर्णय लेने में देरी उनके एवं महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के बीच टकराव का एक बड़ा कारण बन गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement