Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र: बीजेपी ने किन 20 उम्मीदवारों को दिया टिकट, किन सांसदों का कटा पत्ता; देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र में अभी बीजेपी ने 20 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वहीं, कई मौजूदा सांसदों के टिकट भी काटे गए हैं। आइए जानते हैं इनके नाम....

Shailendra Tiwari Written By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: March 18, 2024 19:03 IST
BJP- India TV Hindi
Image Source : FILE बीजेपी ने किन 20 उम्मीदवारों को दिया टिकट, किन सांसदों का कटा पत्ता

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने बीते दिन बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र के 20 उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं। लिस्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और नितिन गडकरी को क्रमशः मुंबई उत्तर और नागपुर लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। जानकारी दे दें कि महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें है। इस लिस्ट के मुताबिक, बीजेपी ने इस बार 5 मौजूदा सांसदों का टिकट काटा है। आइए जानते हैं इनके नाम...

इस सीट से लड़ेंगे पियूष गोयल

भाजपा ने मुंबई उत्तर से मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल को टिकट दिया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे अपनी बहन प्रीतम मुंडे की जगह मराठवाड़ा के बीड से चुनाव लड़ेंगी। दो केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार और कपिल पाटिल को उनकी मौजूदा सीटों क्रमश: डिंडोरी (एसटी) और भिवंडी से बरकरार रखा गया है। राज्य के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार विदर्भ के चंद्रपुर से चुनाव लड़ेंगे, जो 2019 के चुनावों में कांग्रेस द्वारा जीती गई एकमात्र सीट है। जानकारी दे दें कि 2019 के आम चुनाव में चंद्रपुर अकेली सीट थी जहां कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

BJP Candidate List

Image Source : BJP
BJP Candidate List

मुंगंतीवार भी लड़ेंगे चुनाव

भाजपा, विदर्भ ने इस बार कांग्रेस के खिलाफ चुनौती लेने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष और पूर्व वित्त मंत्री मुंगंतीवार को चुना है। पार्टी ने मुंबई उत्तर पूर्व से मनोज कोटक की जगह मिहिर कोटेचा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीमारी के कारण बिस्तर पर पड़े अकोला के सांसद संजय धोत्रे की जगह उनके बेटे अनूप धोत्रे लेंगे। पुणे में पार्टी ने शहर के मेयर मुरलीधर मोहोल को मैदान में उतारा है। यह सीट बीजेपी सांसद गिरीश बापट के निधन के बाद से खाली थी। भाजपा ने जलगांव लोकसभा क्षेत्र से उन्मेश पाटिल को भी बदल दिया है क्योंकि पूर्व विधायक स्मिता वाघ नई उम्मीदवार होंगी।

अन्य नामों में नंदुरबार (एसटी) में डॉ. हिना गावित, रावेर में रक्षा खडसे, वर्धा में रामदास तडस, नांदेड़ में प्रतापराव पाटिल-चिखलीकर, अहमदनगर में डॉ. सुजय विखे-पाटिल, लातूर (एससी) में सुधाकर श्रृंगरे, माढ़ा में रंजीतसिंह हिंदूराव नाइक-निंबालकर और संजयकाका पाटिल सांगली में शामिल हैं।

इन सांसदों का कटा टिकट

- गोपाल शेट्टी

- मनोज कोटक

- प्रीतम मुंडे

- उन्मेश पाटिल

- संजय धोत्रे (इनकी बीमारी के चलते इनके बेटे अनूप धोत्रे को टिकट दिया गया)

- गिरीश बापट (इनकी मृत्यु के बाद मुरलीधर को टिकट मिला)

सहयोगियों से चल रही बातचीत

बीजेपी अपने सहयोगियों मुख्यमंत्री एकांत शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी, के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत कर रही है। अभी तक बातचीत को अंतिम रूप नहीं दिया गया है और अन्य दो दल अभी भी अधिक सीटें चाह रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

नो पार्किंग से वाहन उठाने के नाम पर नागपुर में लोगों से गुंडागर्दी, मारपीट का Video वायरल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement