Sunday, May 05, 2024
Advertisement

Money Laundering Case: सतीश उके के खिलाफ ED की कार्रवाई पर वकीलों का विरोध प्रदर्शन

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए वकील सतीश उके के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में वकीलों के एक समूह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में जिला अदालत के बाहर प्रदर्शन किया।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 08, 2022 18:34 IST
Lawyers protest over ED's action against Satish Uke- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Lawyers protest over ED's action against Satish Uke

Highlights

  • मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार वकील सतीश उके
  • ईडी की कार्रवाई के खिलाफ वकीलों ने किया प्रदर्शन
  • नागपुर में जिला अदालत के बाहर जमकर की नारेबाजी

मुंबई: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए वकील सतीश उके के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में वकीलों के एक समूह ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में जिला अदालत के बाहर प्रदर्शन किया। पिछले हफ्ते नागपुर के पार्वती नगर इलाके में वकील के आवास पर छापेमारी के बाद उके और उनके भाई प्रदीप को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। 

वकीलों के एक समूह ने न्याय मंदिर भवन के गेट नंबर-2 के बाहर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि उके की गिरफ्तारी नागपुर में प्रभावशाली लोगों के खिलाफ उनकी आवाज को दबाने का एक कदम है। पीएमएलए की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मामले में आगे की जांच के लिए उके बंधुओं की ईडी हिरासत 11 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। ईडी ने कहा है कि दोनों भाइयों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नागपुर पुलिस (अजनी पुलिस स्टेशन) द्वारा उनके खिलाफ दर्ज दो प्राथमिकी पर आधारित है। 

उके को पिछले कुछ सालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ अदालतों में याचिका दायर करने के लिए जाना जाता है। उके कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले के वकील भी हैं, जिन्होंने अपने फोन की कथित अवैध टैपिंग के लिए आईपीएस अधिकारी और राज्य की पूर्व खुफिया प्रमुख रश्मि शुक्ला और अन्य के खिलाफ यहां एक दीवानी अदालत में 500 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement