Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. मुंबई: मालाड रेलवे स्टेशन पर चाकू मारकर प्रोफेसर की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मुंबई: मालाड रेलवे स्टेशन पर चाकू मारकर प्रोफेसर की हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपी की तलाश जारी है। मृतक की पहचान कॉलेज प्रोफेसर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का केस दर्झ कर जांच शुरू कर दी है।

Reported By : Saket Rai Edited By : Shakti Singh Published : Jan 24, 2026 11:31 pm IST, Updated : Jan 24, 2026 11:39 pm IST
Alock Singh- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT मृतक आलोक सिंह

मुंबई के मालाड रेलवे स्टेशन पर प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना मालाड रेलवे स्टेशन की है। प्लेटफार्म नं 1 पर शाम 6 बजे जब लोकल ट्रेन चर्चेगेट से बोरीवली आ रही थी, तभी एक यात्री पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से जानलेवा हमला किया। घायल यात्री को गंभीर अवस्था में मुंबई के शताब्दी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक व्यक्ति का नाम आलोक सिंह बताया जा रहा है। मृतक एनएम कॉलेज का प्रोफेसर है। फिलहाल जीआरपी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वेस्टर्न रेलवे रीजन की डीसीपी सुनीता सालुंके ठाकरे ने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

अभिनेता कमाल आर खान गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार

‘केआरके’ के नाम से मशहूर अभिनेता कमाल राशिद खान को पश्चिमी उपनगर में एक आवासीय इमारत पर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खान को शुक्रवार देर रात पूछताछ के लिए ओशिवारा थाने लाया गया था और अभिनेता ने अपने बयान में अपने लाइसेंसी हथियार से दो गोलियां चलाने की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा इलाके स्थित नालंदा सोसाइटी पर दो गोलियां चलाई गईं। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान सोसाइटी परिसर पर दो गोलियां चलाये जाने की बात सामने आयी।

केआरके ने चलाई थी गोलियां

पुलिस ने बताया कि एक गोली दूसरी मंजिल पर जबकि दूसरी चौथी मंजिल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि जहां ये गोलियां लगी थीं उनमें से एक फ्लैट एक लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा फ्लैट एक मॉडल का है। अधिकारी ने बताया कि शुरू में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि हालांकि, एक फोरेंसिक विश्लेषण से संकेत मिला कि हो सकता है कि गोलियां पास में स्थित खान के बंगले से चलाई गई हों। उन्होंने कहा कि गोलीबारी का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-

‘मां मत मारो, मत मारो...', चिल्लाती रही नाबालिग बेटी, निर्दयी मां ने पत्थर से कुचलकर की हत्या-VIDEO

महाराष्ट्र: भाजपा के खिलाफ सभी पार्टियां एक साथ! उद्धव-शिंदे की शिवसेना और शरद-अजीत की NCP भी एकजुट

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement