Tuesday, March 19, 2024
Advertisement

मुंबई ताड़देव अग्निकांड: केंद्र मृतकों के परिजनों को 2 लाख और राज्य सरकार 5 लाख देगी मुआवजा, अबतक 6 की मौत, कई घायल

प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 22, 2022 20:05 IST
Smoke billows out after a blaze on the 18th floor of Kamla...- India TV Hindi
Image Source : PTI Smoke billows out after a blaze on the 18th floor of Kamla building in Tardeo area of Mumbai, Saturday.

Highlights

  • नायडू, मोदी ने मुंबई में आग लगने की घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया
  • मुंबई के बहुमंजिला इमारत में आग लगने से अबतक 6 लोगों की मौत

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के ताड़देव में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग में लोगों की मौत होने पर शनिवार को शोक व्यक्त किया। मोदी ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 25-25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के परिवार को महाराष्ट्र सरकार 5 लाख रुपए का मुआवजा देगी। 

बता दें कि, मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से अबतक 6 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोवालिया टैंक में भाटिया अस्पताल के सामने स्थित ‘सचिनम हाइट्स’ इमारत में शनिवार सुबह करीब 7 बजे आग लगी, उस समय इसमें रहने वाले कई लोग सो रहे थे। 

नायडू ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘मुंबई के ताड़देव में आग लगने की घटना में लोगों की मौत होने के समाचार से व्यथित हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में आग लगने की घटना से दुखी हूं। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 

वहीं मुंबई के ताड़देव इलाके की बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी भीषण आग में मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने ताड़देव में कमला बिल्डिंग फायर साइट का दौरा किया ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में जमीनी स्तर पर जानकारी ले सकूं, साथ ही वहां के लोगों से बात की और उन्हें इस दुखद घड़ी में पूरी मदद करने का आश्वासन दिया।’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि, ‘आग लगने की इस दुखद घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिजनों को सरकार 5 लाख रुपये का मुआवजा देगी।’

आदित्य ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि 2 अस्पतालों ने लोगों का इलाज करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, दोनों अस्पतालों ने मुझे जानकारी दी है कि उन्होंने उन कुछ लोगों को भर्ती कर लिया है, जो आग लगने के कारण घायल हुए थे और उनका इलाज किया जा रहा है।’

वहीं मुंबी की मेयर किशोरी पेडनेकर से जब पत्रकारों ने आग लगने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के मुताबिक यह आग एसी में शार्टसर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, इस बारे में पुख्ता तौर पर फायर ब्रिगेड की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा कि बीएमसी ने इमारत में आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मौतों पर शोक व्यक्त किया और कहा कि वह यह जानकर स्तब्ध हैं कि आसपास के कुछ अस्पतालों ने घायलों को भर्ती करने से इनकार कर दिया, जिससे मौतों में वृद्धि हुई। फडणवीस ने मांग की, "अगर यह सच है, तो राज्य सरकार और बीएमसी को मौतों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।"

राहुल गांधी ने जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘मुंबई की बहुमंजिला इमारत में आग लगने की दुखद खबर मिली है। घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस घटना में जख्मी हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ राहुल गांधी ने कहा, 'मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे हर संभव मदद करें।'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement