Wednesday, June 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. अमृतसर में नकली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत, कुछ की हालत गंभीर; पांच गांवों में पसरा मातम

अमृतसर में नकली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत, कुछ की हालत गंभीर; पांच गांवों में पसरा मातम

अमृतसर के मजीठा में कथित तौर पर नकली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Edited By: Amar Deep
Published : May 13, 2025 9:21 IST, Updated : May 13, 2025 19:18 IST
नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत।
Image Source : ANI नकली शराब पीने से 14 लोगों की मौत।

पंजाब: अमृतसर के मजीठा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कथित तौर पर नकली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन की तरह से इसकी पुष्टि की गई है। 6 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें मुख्य सप्लायर भी शामिल है। वहीं और कितने लोगों ने यह शराब पी है, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि करीब पांच गांवों के लोग जहरीली शराब से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई है।

चार लोगों को हिरासत में लिया

अमृतसर के एसएसपी मनिंदर सिंह ने मामले के बारे में जानकारी दी। एसएसपी ने कहा, "हमें कल रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत होने लगी है। हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया। इस मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया। हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया। हमने उसे भी हिरासत में लिया है। हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने यह शराब किन-किन कंपनियों से खरीदी है।"

पांच गांवों के लोग प्रभावित

उन्होंने आगे कहा, "हमें पंजाब सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकली शराब के सप्लायरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। छापेमारी जारी है। जल्द ही शराब बनाने वालों को हिरासत में लिया जाएगा। सख्त कार्रवाई के तहत 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं। नागरिक प्रशासन और हम घर-घर जाकर पता लगा रहे हैं कि किसने यह शराब पी है, ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके। 21 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 6 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। यह घटना 5 गांवों में हुई।"

मेडिकल टीमें कर रही जांच

वहीं अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, "मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है। हमें कल रात पता चला, हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि कल शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है। हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं। हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं। लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें।  

यह भी पढ़ें- 

नदी में मिला पद्मश्री से सम्मानित कृषि वैज्ञानिक का शव, कई दिनों से थे लापता; जांच में जुटी पुलिस

पाकिस्तानी नेवी को INDIA TV ने किया बेनकाब, फेक फोटो दिखाकर फैलाया झूठ; VIDEO में देखें पूरा सच

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement