Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. न ट्रेन चलेगी न सड़कों पर गाड़ी, आज पूरा पंजाब रहेगा बंद! जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं?

न ट्रेन चलेगी न सड़कों पर गाड़ी, आज पूरा पंजाब रहेगा बंद! जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं?

किसानों ने कुछ दिन पहले बंद का आह्वान किया था, जिस कारण आज पूरा पंजाब बंद रहेगा। रेलवे ने इस आंदोलन को देखते हुए 150 ट्रेनें भी कैंसिल कर दी है।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Dec 30, 2024 06:25 am IST, Updated : Dec 30, 2024 06:54 am IST
Punjab bandh- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक फोटो

आज पूरा पंजाब 10 घंटों के लिए बंद रहेगा। यह बंद किसानों के 2 संगठनों ने बुलाया है। इस दौरान सड़क, रेल और दुकान सभी बंद रहेंगे।  किसान केंद्र को अपनी एमएसपी समेत 13 मांगे मनवाना चाहते हैं इस कारण आज पंजाब बंद का ऐलान किया गया। ऐसे में आज करीबन 7 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कें, रेल और दुकानें बंद रखने का आह्वान किया गया। हालांकि इस बंद से इमरजेंसी सेवाएं अछूता रहेंगी।

Related Stories

क्यों रहेगा 'पंजाब बंद'

किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में इस बंद का आह्वान किया। बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल केंद्र से अपनी मांगो को लेकर करीबन 1 माह से भूख हड़ताल पर हैं। किसानों की करीबन 13 मांगें हैं जिनमें सभी फसलों के लिए एमएसपी की लीगल गारंटी की भी मांग शामिल है। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस आह्वान में किसान नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर कुछ किसान नेताओं की ड्यूटी भी लगाई है। साथ ही राज्य भर के किसानों से बंद को सफल बनाने में सहयोग की भी अपील की है।

शैक्षणिक संस्थान

इस बंद से पहले ही स्कूलों में बच्चों के विंटर वेकेशन चल रहे थे, इस कारण स्कूल बंद रहेंगे जबकि पंजाब यूनिवर्सिटी ने अपने सभी कॉलेजों में सोमवार को होने वाली परीक्षाएं मंगलवार को कर दी हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से इसके लिए एक सर्कुलर भी जारी हुआ था। इसके बाद, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) अमृतसर ने भी अपने कैंपस और अपने संबद्ध कॉलेजों को एक आदेश जारी किया, जिसमें कहा गया कि 30 दिसंबर को होने वाली यूजी परीक्षाएँ अब 12 जनवरी 2025 को होंगी।

मिल्क वेंडर, फल और सब्जी मंडी

इस बंद में दूध विक्रेताओं ने भी सड़कों पर न आने का फैसला किया है, क्योंकि बंद का असर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा, ऐसे में कड़ाके की सर्दी के बीच विक्रेताओं के लिए सुबह 7 बजे तक दूध देना और घर वापस जाना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है।

वहीं, फल और सब्जी मंडी भी इस बंद से प्रभावित हो सकती है, क्योंकि सड़कें ज्यातर बंद रहने की उम्मीद है। साथ ही ट्रक संचालकों का भी इस बंद को समर्थन है। ऐसे में आज 4 बजे से पहले कोई भी ताजा सप्लाई मंडी में नहीं होगी।

रेल सेवा

इस बंद से करीबन 150 ट्रेनें भी केंद्र ने रद्द कर दी है। इसका कारण है प्रदर्शनकारी किसान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियां बंद करेंगे, जिससे यात्री और मालगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित होगी। दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर में अपने डिवीजनों को भेजे गए संदेश में, उत्तरी रेलवे ने 150 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिनमें तीन वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं- दो नई दिल्ली और वैष्णो देवी के बीच और एक नई दिल्ली और अंब अंदौरा के बीच। अधिकारियों के अनुसार, चंडीगढ़ और अजमेर के बीच चलने वाली एक और वंदे भारत ट्रेन दिल्ली कैंट पर रुकेगी।

ट्रांसपोर्ट सर्विसेज

राज्य में ट्रांसपोर्ट सर्विसेज भी बंद रहेंगे, क्योंकि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस बंद को अपना समर्थन दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, लुधियाना ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने कहा कि किसानों के साथ एकजुटता दिखाते हुए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सोमवार शाम 4 बजे के बाद सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है।" राज्य ट्रांसपोर्ट डीलर्स एसोसिएशन ने भी इसी तरह का आह्वान किया है। निजी और सार्वजनिक बसें सड़कों से दूर रहेंगी क्योंकि किसान यूनियनों द्वारा राजमार्गों और लिंक सड़कों पर 200 से अधिक स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा। केएमएम और एसकेएम (गैर-राजनीतिक) नेताओं ने भी कहा है कि वे 50 स्थानों पर रेलवे ट्रैक को बंद करेंगे।

पेट्रोल पंप और एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी

इस बंद से पेट्रोल पंप और एलपीजी डिलीवरी अछूता रह सकती है क्योंकि यह इमरजेंसी सेवा में शामिल होती है। हालांकि कुछ जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि के पेट्रोल पंप बंद हो सकते है। साथ ही एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी ट्रांसपोर्ट बंद होने से प्रभावित हो सकती है।

सरकारी ऑफिस

पंजाब राज्य मंत्रिस्तरीय सेवा संघ के अध्यक्ष पीपल सिंह ने कहा, "हम किसानों के मुद्दे का समर्थन करते हैं, लेकिन सोमवार को काम बंद रखने का कोई आह्वान नहीं किया गया है।" हालांकि, कर्मचारियों की संख्या सामान्य से कम रहने की उम्मीद है क्योंकि बाहरी कर्मचारियों के सोमवार को कार्यालय पहुंचने की संभावना नहीं है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने बंद का समर्थन किया है। प्रेस को जारी एक बयान में उन्होंने घोषणा की कि सोमवार को पंजाब में एसजीपीसी के सभी कार्यालय बंद रहेंगे।

क्या रहेगा खुला?

इस बंद के दौरान इमरजेंसी सर्विस चलती रहेगी। ऐसे में किसी भी एंबुलेस को भी नहीं रोका जाएगा। मेडिकल स्टोर भी खुली रहेंगी। साथ ही एयरपोर्ट से फ्लाइट्स का संचालन होता रहेगा। शादी ब्याह को नहीं रोकेंगे और पेपर देने जा रहे छात्रों को भी नहीं रोका जाएगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement