Indian Film Festival of Melbourne Awards 2018: नोमिनेशन लिस्ट में आगे निकली ‘संजू’ और ‘पद्मावत’
बॉलीवुड | 13 Jul 2018, 9:13 AMराजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ इन दिनों दुनियाभर में खूब धूम मचा रही है। फिल्म हर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है। अब 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवार्ड्स-2018 में भी संजू आगे निकती हुई दिख रही है। दरअसल इस पुरस्कार के लिए नामांकित फिल्मों की दौड़ में ‘संजू’ के अलावा संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' आगे है।
