Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लिमिटेड ओवर क्रिकेट से अधिक टेस्ट फॉर्मेट को प्राथमिका देते हैं भुवनेश्वर

लिमिटेड ओवर क्रिकेट से अधिक टेस्ट फॉर्मेट को प्राथमिका देते हैं भुवनेश्वर

31 साल के इस तेज गेंदबाज ने जनवरी 2018 के बाद से टेस्ट नहीं खेला है। वह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेले थे।

Edited by: IANS
Published : Jul 17, 2021 12:41 pm IST, Updated : Jul 17, 2021 12:41 pm IST
Bhuvneshwar Kumar, India, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Bhuvneshwar Kumar

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का कहना है कि वह टेस्ट क्रिकेट के बदले लिमिटेड ओवर के क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देते हैं और जिस प्रारूप में उन्हें खेलने के लिए कहा जाएगा वह उसके लिए तैयार हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए टीम के उपकप्तान बनाए गए भुवनेश्वर ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए प्राथमिकता बोलकर कुछ नहीं है, चाहे लाल गेंद हो या सफेद। अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट के लिए चुना जाता है तो मैं इसमें योगदान देने की कोशिश करूंगा। ''

यह भी पढ़ें- पीवी सिंधू के कोच ने किया दावा, टोक्यो ओलंपिक में मजबूत डिफेंस के साथ उतरेगी भारत की यह स्टार

उन्होंने कहा, ''मैं टेस्ट क्रिकेट के ऊपर सीमित ओवरों के क्रिकेट को प्राथमिकता नहीं देता हूं। सभी प्रारूपों में खेलने के लिए सामान्य रूप से काम करता हूं।"

भुवनेश्वर ने कहा, "अगर मुझे किसी भी प्रारूप में खेलने का मौका मिलता है तो मैं इसमें योगदान देने की कोशिश करूंगा। मैंने खुद को तीनों प्रारूप में खेलने के लिए तैयार किया है।"

31 साल के इस तेज गेंदबाज ने जनवरी 2018 के बाद से टेस्ट नहीं खेला है। वह आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट खेले थे।

यह भी पढ़ें- वनडे क्रिकेट में सिमी सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

 

भुवनेश्वर ने कहा, "मैं अपने करियर से संतुष्ट हूं। चोट लगती रहती है और उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। मैं चोट से जल्द से जल्द उबरकर ग्राउंड में वापसी करने की कोशिश करता हूं। मैं जो भी योगदान दे सकता हूं, भविष्य में भी देना चाहता हूं।"

भुवनेश्वर ने भारत के लिए अबतक 117 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं और वह टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement