Thursday, September 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. पीवी सिंधू के कोच ने किया दावा, टोक्यो ओलंपिक में मजबूत डिफेंस के साथ उतरेगी भारत की यह स्टार

पीवी सिंधू के कोच ने किया दावा, टोक्यो ओलंपिक में मजबूत डिफेंस के साथ उतरेगी भारत की यह स्टार

इस 42 वर्षीय कोच को 2019 में पुरुष टीम के लिये नियुक्त किया गया था लेकिन दो साल पहले बासेल विश्व चैंपियनशिप के बाद कोरियाई कोच किम जी ह्यून के जाने के बाद वह सिंधू के साथ भी काम कर रहे हैं।

Edited by: Bhasha
Published on: July 17, 2021 11:39 IST
PV Sindhu, India, Olympic, Tokyo Olympic  - India TV Hindi
Image Source : GETTY PV Sindhu

भारतीय बैडमिंटन टीम के विदेशी कोच पार्क ताइ सैंग ने कहा कि पी वी सिंधू के इस साल के खराब प्रदर्शन का कारण उनका कमजोर डिफेंड रहा है और कोविड के कारण मिले आराम के दिनों में उन्हें टोक्यो ओलंपिक से पहले अपनी इस कमजोरी को दूर करने में मदद मिली। 

इस 42 वर्षीय कोच को 2019 में पुरुष टीम के लिये नियुक्त किया गया था लेकिन दो साल पहले बासेल विश्व चैंपियनशिप के बाद कोरियाई कोच किम जी ह्यून के जाने के बाद वह सिंधू के साथ भी काम कर रहे हैं। पार्क ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘सिंधू का डिफेंड उनके आक्रमण की तुलना में कमजोर है। इसलिए मैं ओलंपिक से पहले उनके डिफेंड पर ध्यान दे रहा हूं।’’ 

यह भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक पर छाया कोरोना संक्रमण का बादल, खेल गांव में मिला पहला संक्रमित केस

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल जब ओलंपिक स्थगित किये गये तो मुझे लगा कि यह उसके गति कौशल और नेट प्रशिक्षण पर काम करने का मौका है। अकीनी यामागुची, ताइ जु यिंग जैसी शीर्ष खिलाड़ी जानती हैं कि सिंधू का आक्रमण मजबूत है और इसलिए वे उसके शक्तिशाली स्मैश का इंतजार करते हैं। ’’ 

पार्क ने कहा, ‘‘इसलिए हमने उनके डिफेंड पर काम करने का प्रयास किया जो कि उनकी कमजोरी है। इसके लिये कोर्ट के पिछले हिस्से में उनके खेल में कुछ बदलाव करने थे जैसे कि अधिक ड्रॉप शॉट या हॉफ स्मैश खेलना। ’’ सिंधू को कोविड-19 के कारण मिले अवकाश से वापसी के बाद खास सफलता नहीं मिली। वह थाईलैंड में पहली दो सुपर 1000 प्रतियोगिताओं में क्रमश: पहले दौर और क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गयी थी। 

यह भी पढ़ें- WI vs AUS,5th T20I : वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत, 4-1 से सीरीज पर किया कब्जा

वह विश्व टूर फाइनल्स के भी नॉकआउट में नहीं पहुंच पायी थी। इसके बाद भी उनका प्रदर्शन अपेक्षित नहीं रहा। पार्क ने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि जब वह थाईलैंड ओपन में हारी तो बहुत लोगों को लग रहा था कि उसकी शारीरिक क्षमता सही नहीं है लेकिन ऐसा नहीं था। वह स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची, ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंची। फिटनेस कोई समस्या नहीं थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘एकमात्र समस्या उनके रक्षण को लेकर थी लेकिन अब उन्होंने इस विभाग में भी काफी सुधार कर दिया है। ’’ कारोलिना मारिन के चोट के कारण हटने के बाद पार्क को लगता है कि ताइ जु ओलंपिक में सिंधू की सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी होगी। 

यह भी पढ़ें- ENG vs PAK, 1st T20I : रिजवान और बाबर की तुफानी पारी से पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 31 रन से हराया

उन्होंने कहा, ‘‘ताइ जु खेलों में सिंधू की नंबर एक प्रतिद्वंद्वी होगी। उनका रतचानोक इंतानोन के खिलाफ भी अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। ये दोनों अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोर्ट पर दौड़ाती हैं। वे तकनीकी तौर पर मजबूत हैं।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement