Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक-राहुल विवाद के बाद सीओए ने दिया भारतीय टीम के लिए व्यवहार काउंसिलिंग का सुझाव

हार्दिक-राहुल विवाद के बाद सीओए ने दिया भारतीय टीम के लिए व्यवहार काउंसिलिंग का सुझाव

लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या के महिलाओं को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना के बाद बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए व्यवहार के स्तर पर परामर्श (काउंसिलिंग) लेने का सुझाव दिया है।

Reported by: Bhasha
Published : Jan 21, 2019 09:38 pm IST, Updated : Jan 21, 2019 10:35 pm IST
Hardik Pandya and Kl Rahul- India TV Hindi
Image Source : @HARDIKPANDYA93 INSTAGRAM Hardik Pandya and Kl Rahul

नयी दिल्ली। लोकेश राहुल और हार्दिक पंड्या के महिलाओं को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणियों से हुई आलोचना के बाद बीसीसीआई की प्रशासकों की समिति (सीओए) भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए व्यवहार के स्तर पर परामर्श (काउंसिलिंग) लेने का सुझाव दिया है।

 
बीसीसीआई ने मामले की जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया है। दोनों खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला सर्वोच्च न्यायालय से नियुक्त लोकपाल करेंगे। 

व्यवहार काउंसिलिंग कार्यक्रम में ए टीम सहित सभी उम्र के राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। इस मामले से जुड़े बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया,‘‘भारतीय सीनियर टीम के साथ ए टीम और अंडर-19 टीमों के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में व्यवहार काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। इस काउंसिलिंग में पेशेवर खिलाड़ियों से जुड़े हर पहलू का शामिल किया जाएगा। इसमें लैंगिक संवेदनशीलता पर भी सत्र शामिल है।’’
 
उनसे जब पूछा गया कि क्या राहुल और पंड्या के लिए अलग से लैंगिक संवेदनशीलता सत्र का आयोजन किया जाएगा तो उन्होंने ने मना करते हुए कहा,‘ राहुल और पंड्या के लिए अलग से किसी सत्र का आयोजन नहीं होगा। पूरी भारतीय टीम इस सत्र का हिस्सा होगी और केन्द्रीय अनुबंध का हिस्सा ये दोनों खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे।’’ 

राहुल और पंड्या ने ‘काफी विद करण’ में महिला विरोधी बयान दिया था जिसके बाद दोनों को कड़ा विरोध झेलना पड़ा। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने सुझाव दिया था कि युवा खिलाड़ियों के लिए लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए ताकि शीर्ष स्तर पर आने के बाद वह ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहे। 

सीनियर टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन वे कुछ सत्र में शामिल होंगे। यह सत्र अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए ज्यादा उपयोगी होगा। इनमें से कई ऐसे क्रिकेटर है जिनके लिए आईपीएल में करोड़ों की बोली लगी। 

एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा,‘‘17 साल के प्रभ सिमरन सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब, 4.8 करोड़) और प्रयास राय बर्मन (रायल चैलेंजर बेंगलूर 1.6 करोड़) जैसे खिलाड़ी बिना कोई रणजी मैच खेले ही रातों रात करोड़पति बन गये। ऐसे में कोच की व्यवस्था होनी चाहिए जो उनकी काउंसिलिंग कर सके।’’ 
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि व्यक्तियों का एक समूह प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन करेगा या यह काम किसी विशेष कंपनी को दिया जाएगा। 
यह भी पता चला है कि सीईओ राहुल जौहरी के लिए लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम की सिफारिश करने वाली वकील वीना गौड़ा से ऐसे सत्र आयोजित करने के लिए कंपनी या व्यक्ति के नाम सुझाने का अनुरोध किया है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement