Friday, March 29, 2024
Advertisement

डेविड वॉर्नर ने श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक जड़ आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

 तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने वाला यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहा था जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: October 28, 2021 22:35 IST
David Warner gave a befitting reply to the critics who scored a half-century against Sri Lanka- India TV Hindi
Image Source : AP David Warner gave a befitting reply to the critics who scored a half-century against Sri Lanka

विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी जब फॉर्म में नहीं होते तो क्रिकेट जगत में उनके लिए एक ही लाइन कही जाती है 'फॉर्म इज टेंपरेरी, क्लास इज परमानेंट'। ये लाइन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लिए फिट बैठती है। तीनों फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने वाला यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म से जूझ रहा था जिसके बाद टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे थे। आईपीएल में कप्तानी छोड़ने के बाद वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया था और इसके बाद क्रिकेट के गलियारों में बातें चल रही थी कि क्या वॉर्नर टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाएंगे?

राशिद खान ने किया 2019 विश्व कप की झड़प को याद, जब आपस में भिड़ गए थे पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैन्स

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही कप्तान एरॉन फिंच ने वॉर्नर पर भरोसा जताते हुए कहा था ‘‘मुझे वॉर्नर की काबिलियत और निर्णय लेने की कुशलता पर भरोसा है। विश्व कप में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा।’’ 

अभ्यास मैच में फ्लॉप होने के बाद वॉर्नर का प्रदर्शन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भी निराशाजनक रहा था। वॉर्नर ने द.अफ्रीका के खिलाफ 14 रन बनाए थे। बड़े खिलाड़ी को फॉर्म में वापसी करने के लिए एक ही पारी की जरूरत होती है। आज वॉर्नर के पास मौका और दस्तूर दोनों ही थे। इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से लपका और ऑस्ट्रेलिया के लिए 42 गेंदों पर 65 रन की शानदार पारी खेली। वॉर्नर ने इस पारी में 10 चौके लगाए। इस पारी के साथ उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कुछ शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। आइए इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं-

आईपीएल 2021 में मेरी नेतृत्व क्षमता की शैली थोड़ी अलग थी: ब्रेंडन मैकुलम

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा T20WC रन

538 - डेविड वार्नर*

537 - शेन वॉटसन
437 - माइकल हसी

T20I में सर्वाधिक 50+ स्कोर

29 - कोहली
26 - रोहित
22 - बाबरी
20 - वॉर्नर*
20 - पी स्टर्लिंग

वर्ल्डकप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

11 - डेविड वार्नर*
11 - रिकी पोंटिंग
11 - शेन वॉटसन
10 - स्टीव स्मिथ

T20I चेज़ में सर्वाधिक 50+ स्कोर

18 - कोहली
13 - वार्नर*
10 - रोहित
10 - पी स्टर्लिंग

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement