Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. डे नाइट टेस्ट में ओस से निपटने के लिए क्यूरेटर ने की है ऐसी तैयारी

डे नाइट टेस्ट में ओस से निपटने के लिए क्यूरेटर ने की है ऐसी तैयारी

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा है कि डे नाइट टेस्ट के दौरान ओस से कठिनाई पैदा नहीं होगी.

Edited by: IANS
Published : Oct 30, 2019 02:45 pm IST, Updated : Oct 30, 2019 02:45 pm IST
Day night test- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Day night test

भारत में डे नाइट का पहला टेस्ट मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत में सर्दी की शुरुआत हो गई है ऐसे में रात के समय मैच में ओस का असर देखने को मिल सकता है लेकिन स्थानी क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का कहना है कि मैच के जल्दी शुरू होने की उम्मीद है जिससे मुकाबले के दौरान ओस से ज्यादा कठिनाई पैदा नहीं होगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 22 नवंबर को खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मंगलवार को ही भारत के साथ पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को हरी झंडी दी।

अनुभवी क्यूरेटर के अनुसार, यह ऐतिहासिक मैच एक बजे तक शुरू हो सकता है। हालांकि, इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सहमति की जरूरत होगी।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के क्यूरेटर सुजान ने कहा, "चूंकि शुरुआत जल्दी होगी इसलिए दिन का खेल करीब 8-8.30 बजे तक खत्म हो जाएगा। ओस ज्यादातर उसके ही बाद खेल में खलल डालती है जैसा कि हमने ईडन में हुए सीमित ओवर के मैचों में देखा है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि ओस की समस्या होगी।"

सुजान ने कहा, "हमारे पास ओस से निपटने के लिए स्प्रे और अन्य सामान भी मौजूद है।"

पिच से हालांकि, तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है क्योंकि 2016 में खेला गया सीएबी सुपर लीग का फाइनल पिंक गेंद से ही खेला गया था और वहां तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिली थी।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement