Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND vs NZ 1st Test, Day 1 Stumps : अय्यर और जडेजा के अर्धशतक से भारत ने बनाए 4 विकेट पर 258 रन, जैमीसन को मिले 3 विकेट

भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 258 रन बनाये।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: November 25, 2021 16:45 IST
India vs New Zealand, 1st Test Match Day-1- India TV Hindi
Image Source : AP India vs New Zealand, 1st Test Match Day-1

Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर में खेला जा रहा है
  • भारत ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
  • भारत के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को प्लेइंग में शामिल किए गया है

IND vs NZ , India vs New Zealand 1st Test Day 1

भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 258 रन बनाये। श्रेयस अय्यर 75 रन और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 भारतीय बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इससे पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन जबकि चेतेश्वरर पुजारा 26 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और 52 रन की पारी खेली। मयंक अग्रवाल बतौर सलामी बल्लेबाज सिर्फ 13 रनों का ही योगदान कर सके। 

प्लेइंग इलेवन-

भारत : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, ​​केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले।

Latest Cricket News

India vs New Zealand, 1st Test, Day 1 Live Score : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है

Auto Refresh
Refresh
  • 4:41 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहले दिन का खेल हुआ समाप्त !

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन समाप्त हो गया है। पहले दिन कुल 84 ओवरों का खेल हो सका। इस दौरान मेजबान भारत ने चार विकेट गंवा कर कुल 258 रन बनाए। भारत के लिए दिन के अंत में श्रेयस अय्यर 75 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक काइल जैमीसन ने 3 विकेट लिए जबकि टिम साउदी को एक विकेट मिला।

  • 4:26 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 17वां अर्द्धशतक जड़ा। इस दौरान उन्होंने कुल 99 गेंदों का सामना किया जबकि उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 6 चौके भी लगाए।

  • 3:20 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 200 रन हुए पूरे !

    दूसरे सेशन में तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने मैच में दमदार वापसी की है और उसने 200 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। टीम के लिए अर्द्धशतक जड़कर श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा 21 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

  • 3:18 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ा।

  • 2:19 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    दूसरा सेशन समाप्त- Tea break !

    भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है। दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से न्यूजीलैंड के नाम रहा। मेहमान टीम ने इस सेशन में कुल तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट कर दमदार वापसी की है। टी- ब्रेक होने तक भारत के लिए श्रेयस अय्यर 17 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमीसन ने तीन और टिम साउदी ने एक विकेट हासिल किया है।

  • 1:48 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने अपनी तीसरी सफलता हासिल करते हुए टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर दिया। रहाणे 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रहाणे के रूप में भारत को यह चौथा झटका लगा है। वहीं रविंद्र जडेजा अब क्रिज पर नए बल्लेबाज आए हैं।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    गेंदबाजी में बदलाव करते ही न्यूजीलैंड को मिली तीसरी सफलता, टिम साउदी ने चेतेश्वर पुजारा (26) को भेजा पवेलियन।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत के 100 रन हुए पूरे !

    पहले टेस्ट मैच के पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने लंच ब्रेक के बाद दो विकेट गंवाकर 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। भारत ने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के रूप में अपने विकेट गंवाए हैं। इन दोनों को काइल जैमीसन ने आउट किया।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    विकेट !

    काइल जैमीसन ने न्यूजीलैंड को दूसरी सफलता दिलाई है। भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 52 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रिज पर अब नए बल्लेबाज हैं।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पहला सेशन समाप्त-Lunch Break !

    पहले दिन के पहले सेशन का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान कुल 29 ओवर की गेंदबाजी हुई जिसमें भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 82 रन बना लिए हैं। भारत के लिए एकमात्र विकेट मयंक अग्रवाल (13) के रूप में गिरा जिन्हें काइल जैमीसन ने आउट किया था। वहीं लंच ब्रेक तक टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

  • 11:25 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    अर्द्धशतक !

    ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा अपना चौथा अर्द्धशतक।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    20 ओवर का खेल समाप्त !

    पहले सेशन में 20 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान भारत ने एक विकेट गंवाकर 63 रन बना लिए हैं। भारत के लिए शुभमन गिल 40 और चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

  • 10:44 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    15 ओवर का खेल समाप्त !

     भारत ने एक विकेट गंवाकर 15 ओवर में बनाए 36 रन, पुजारा (5) और गिल (16) क्रिज पर मौजूद।

  • 10:31 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    10 ओवर का खेल समाप्त !

    10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है। इस दौरान भारत ने कुल 24 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड की टीम एक विकेट लेने में कामयाब रही है। भारत को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में मिला जिन्हें काइल जैमीसन ने आउट किया। मयंक 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

  • 9:55 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पांच ओवर का खेल समाप्त !

    न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम पांच ओवरों के खेल की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 15 बनाए। वहीं टीम के लिए क्रिज पर मयंक अग्रवाल 9 और शुभमन गिल 5 रन बनाकर मौजूद हैं।

  • 9:23 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    चमचमाती पेटीएम टेस्ट ट्रॉफी !

  • 9:22 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    न्यूजीलैंड का प्लेइंग XI !

  • 9:22 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    भारत का प्लेइंग XI !

  • 9:21 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टॉस !

    टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला।

  • 9:20 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    पिच का मुयाना करते कोच और कप्तान !

  • 9:19 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    टेस्ट कैप के साथ अय्यर !

  • 9:18 AM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    श्रेयस अय्यर को मिला टेस्ट कैप !

    भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement