Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप मैच 21: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच ऑनलाइन हॉटस्टार पर

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप मैच 21: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच ऑनलाइन हॉटस्टार पर

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, वर्ल्ड कप मैच 21: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच ऑनलाइन हॉटस्टार पर

Written by: India TV Sports Desk
Published : Jun 15, 2019 02:04 pm IST, Updated : Jun 16, 2019 12:28 am IST
लाइव क्रिकेट...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग आईसीसी विश्व कप 2019 दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच 21 आईसीसी विश्व कप 2019 दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, टीवी पर कैसे देखें  

दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आज आईसीसी विश्व कप-2019 में सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में आमने-सामने होंगी। इस मैच में दोनों टीमें जीत का खाता खोलना चाहेंगी। अनुभवहीन बल्लेबाजी होने के कारण दक्षिण अफ्रीका को कभी भी जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना गया। उनके अभी तक के प्रदर्शन ने इस बात को साबित भी किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उसके सामने हार की हैट्रिक टालने की चुनौती थी और इसमें बारिश ने उसका साथ दिया जिसके कारण मैच नहीं हो सका था। वहीं अफगानिस्तान इस विश्व कप में छुपे रुस्तम का तमगा लेकर आई है लेकिन उलटफेर के लिए मशहूर इस टीम ने अभी तक एक भी जीत हासिल नहीं की है।

लाइव क्रिकेट स्कोरकार्ड यहां देखें

AFG 125-all out (34.1) 

RSA 131/1 (28.4)   

 

यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 21वां मैच कब खेला जाएगा?

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 21वां मैच 15 जून को खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 21वां मैच कहां खेला जाएगा?

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 21वां मैच सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में खेला जायेगा।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 21वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक टीवी पर कितने बजे देख सकेंगे?

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 21वें मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समय के मुताबिक शाम 6:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 21वां मैच किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 का 21वां मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 21वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान विश्व कप 2019 के 21वें मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement