Wednesday, May 01, 2024
Advertisement

एशिया कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया को 142 रन से हराया

भारत ने महिला टी20 एशिया कप के पहले मैच में आज मलेशिया को सिर्फ 27 रन पर आउट करके 142 रन से शानदार जीत दर्ज की। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: June 03, 2018 14:50 IST
मिताली राज- India TV Hindi
मिताली राज

कुआलालम्पुर: भारत ने महिला टी20 एशिया कप के पहले मैच में आज मलेशिया को सिर्फ 27 रन पर आउट करके 142 रन से शानदार जीत दर्ज की। मलेशिया के छह बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 169 रन बनाये। सीनियर बल्लेबाज मिताली राज ने 69 गेंद में नाबाद 97 रन बनाये। इसके बाद मेजबान टीम सिर्फ 13.4 ओवर में आउट हो गई। 

पूजा वस्त्रकार ने सिर्फ छह रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अनुजा पाटिल और पूनम यादव को दो दो विकेट मिले। उन्होंने एक भी रन नहीं दिया। मलेशिया के सिर्फ पांच बल्लेबाज खाता खोल सके और कोई भी दोहरे अंक तक नहीं पहुंचा। साशा आजमी ने 10 गेंद में सर्वाधिक नौ रन बनाये। 

पांच ओवर के भीतर मलेशिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उसका स्कोर पांच विकेट पर 12 रन था। इसके बाद कप्तान विनिफ्रेड डी (21 गेंद में पांच रन) और जुमिका आजमी (15 गेंद में चार रन) ने कुछ समय विकेटों का पतन रोका। 

इससे पहले भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट सिर्फ 35 रन पर गिर गए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23 गेंद में 32 रन बनाये। मिताली ने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का जड़ा लेकिन शतक से चूक गई। 

मिताली ने हरमनप्रीत के साथ 53 गेंद में 86 रन जोड़े। दीप्ति शर्मा 18 रन बनाकर नाबाद रही। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement