Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, ये युवा भारतीय बल्लेबाज बनेगा भविष्य का शानदार खिलाड़ी

सौरव गांगुली की भविष्यवाणी, ये युवा भारतीय बल्लेबाज बनेगा भविष्य का शानदार खिलाड़ी

गांगुली ने कहा, ‘‘वह भविष्य में भारत के लिए शानदार खिलाड़ी होगा। उसके लिए यह सीरीज अच्छी रही और वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’

Reported by: Bhasha
Published : Jan 08, 2019 06:31 am IST, Updated : Jan 08, 2019 10:05 am IST
सौरव गांगुली - India TV Hindi
Image Source : PTI सौरव गांगुली 

कोलकाता: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में मिली जीत की तारीफ करते हुए कहा कि विकेटकीपर ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य है। पिछले साल अगस्त में टेस्ट में डेब्यू करने वाले 21 साल के पंत ने इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टेस्ट में शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर उन्होंने 350 रन बनाये जो चेतेश्वर पुजारा के बाद सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने विकेट के पीछे भी 20 कैच पकड़े जो किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय रिकॉर्ड है। 

गांगुली ने कहा, ‘‘वह भविष्य में भारत के लिए शानदार खिलाड़ी होगा। उसके लिए यह सीरीज अच्छी रही और वह भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’ 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खराब मौसम और बारिश के कारण ड्रॉ रहा और इस तरह से भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा। गांगुली ने इस जीत को शानदार बताते हुए कहा, ‘‘यह कमाल की जीत है। टीम ने पूरी सीरीज के दौरान शानदार खेल दिखाया और बल्लेबाजी भी अच्छी हुई। उन्होंने 400 से 600 तक रन बनाये जिससे यह सफलता मिली।’’ 

पूर्व भारतीय कप्तान ने सीरीज में 17 के औसत से 21 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मैन ऑफ द सीरीज पुजारा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘बुमराह और पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत में उनकी बड़ी भूमिका है।’’ 

पुजारा ने सीरीज में 74.74 की औसत से 521 रन बनाये। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement