Thursday, May 09, 2024
Advertisement

श्रीलंका के कुमार संगकारा ने माना, महेंद्र सिंह धोनी कभी भी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि धोनी कभी भी अपने संन्यास को लेकर अधिकारिक बयान दे सकते हैं।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: July 22, 2020 16:39 IST
MS Dhoni- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES MS Dhoni

कोरोना महामारी के कारण टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी घर पर अपना समय बिता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की ख़बरें भी चर्चा में बनी रहती है। जिसको लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा का मानना है कि धोनी कभी भी अपने संन्यास को लेकर अधिकारिक बयान दे सकते हैं।

क्रिकेट एक्सपर्ट शो में हर्षा भोगले से बात करते हुए संगकार ने कहा कि कभी-कभी रिटायरमेंट से लिए आधिकारिक स्टेटमेंट या फिर प्रेस रीलीज की जरूरत नहीं होती। कुछ क्रिकेटर्स खुद ही एक तरफ हो जाते हैं और बहस व संभावनाओं को दूसरों के लिए छोड़ देते हैं। 

संगकारा ने धोनी को लेकर आगे कहा, "धोनी के शांत और संयमित स्वभाव को लेकर कोई इनकार नहीं करता है और किसी ने भी उन्हें शायद ही कभी विषम स्थिति में अपना संयम खोते देखा है। 39 साल का ये खिलाड़ी अपने मन में अपने भविष्य के बारे में दूसरों को चर्चा करता देख उसका आनंद ले रहा होगा। सच तो ये है कि उनके पास इसे लेकर योजना पूरी तरह से साफ होगी। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि धोनी को अच्छी तरह से पता है कि उनसे लिए सबसे बेस्ट क्या है।"

वहीं जब संगकारा से क्रिकेट में धोनी की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "धोनी इसका फैसला चयनकर्ताओं पर छोड़ देंगे और वो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तब तक खेलना पसंद करेंगे जब तक वो ऐसा महसूस करते हैं।धोनी सिस्टम की इज्जत करते हैं और वो अपनी वापसी का फैसला सेलेक्टर पर छोड़ेंगे। वो अपने भविष्य के बारे में एक औपचारिक एलान करने का फैसला कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वो इस बार में बहुत सुरक्षित हैं कि वो कौन हैं, उनका क्रिकेट, उनका परिवार।"

इसके आगे अंत में संगकारा ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि वो अब इस बात की ज्यादा परवाह करेंगे कि वो भारतीय टीम में चुने जाएंगे या नहीं। वो सिर्फ सीएसके के लिए खेलकर खुश होंगे और फिर आप अचानक देखेंगे कि वो चेन्नई के लिए ट्रेनिंग नहीं कर रहे हैं। तभी आपको अहसास होगा कि धोनी ने पूरी तरह से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। धोनी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो सुरक्षित और आश्वस्त हैं कि वो कौन हैं और वो अपने फैसले कैसे करते हैं। उन्हें पता है कि उनके लिए, उनकी टीम और देश के लिए क्या अच्छा है।"

ये भी पढ़े : आईपीएल चेयरमैन का बड़ा ऐलान - यूएई में होगा IPL 2020, सरकार की मंजूरी का है इंतजार

बता दें कि गांगुली की कप्तानी के बाद धोनी ने जबसे टीम इंडिया की कप्तानी संभाली और भारत को शीर्ष की तरफ लेते चले गए। इस तरह वो भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान बने जिसने टीम इंडिया को आईसीसी की तीनो ट्राफी जैसे कि 2007 टी20 विश्वकप, 2011 विश्वकप और 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी का खिताब जिताया। हालांकि पिछले एक साल से धोनी टीम इंडिया की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। इस तरह 39 साल के हो चुके धोनी के संन्यास लेने की अटकलें भी चर्चा में बनी रहती हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement