Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

मेघालय में भूस्खलन में दो महिला क्रिकेटरों की मौत

मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में दब गए, जिसमें दो महिला क्रिकेटरों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग लापता है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: September 26, 2020 13:43 IST
Two women cricketers killed in landslide in Meghalaya- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Two women cricketers killed in landslide in Meghalaya

शिलांग। मेघालय के पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में शुक्रवार को भारी बारिश से हुए भूस्खलन में कई घर मलबे में दब गए, जिसमें दो महिला क्रिकेटरों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग लापता है। 

यह जानकारी अधिकारियों ने दी। मावनेई इलाके के सरपंच बाह बुद ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया,‘‘राष्ट्रीय स्तर पर मेघालय का प्रतिनिधित्व करने वाली रजिया अहमद (30) और स्थानीय खिलाड़ी फिरोजिया खान के शव मलबे से निकाल लिये गये हैं। मेघालय क्रिकेट संघ के महासचिव गिडिओन खारकोंगोर ने कहा कि रजिया 2011-12 से राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व कर रही थीं।" 

ये भी पढ़ें - पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने डीन जोन्स को दी श्रद्धांजलि, कहा- आप हमेशा एक विजेता थे

उन्होंने कहा कि रजिया ने पिछले साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मेघालय की ओर से भाग लिया था। रजिया की टीम की साथियों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। महिला क्रिकेटर काकोली चक्रवर्ती ने कहा, ''रजिया की याद आएगी। हम उनकी आत्मा की शांति की लिये प्रार्थना करेंगे।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement