Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंडर-19 क्रिकेट: अंतिम वनडे मैच में अफगानिस्तान से हुई भारत की हार मगर सीरीज पर किया कब्ज़ा

अंडर-19 क्रिकेट: अंतिम वनडे मैच में अफगानिस्तान से हुई भारत की हार मगर सीरीज पर किया कब्ज़ा

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का स्कोर बनाया, जिसे अफगानिस्तान ने 15 गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Reported by: IANS
Published : November 30, 2019 22:13 IST
Indu19 vs Afg u19- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Indu19 vs Afg u19

लखनऊ। अफगानिस्तान अंडर-19 क्रिकेट टीम ने शनिवार को अटल बिहारी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को दो विकेट से हरा दिया। इस हार के बावजूद इंडिया अंडर-19 टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का स्कोर बनाया, जिसे अफगानिस्तान ने 15 गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से आसिफ मूसाजाई ने 42, इमरान ने 31, शफीकउल्लाह गफारी ने 25 और आरिफ खान ने 16 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए सुतर ने तीन, हेगड़े ने दो और कार्तिक त्यागी, बंसल तथा भदोरिया ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, मेजबान भारतीय टीम 49.3 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। टीम के लिए वीएस भदोरिया ने सबसे ज्यादा 29, कुशागरा ने 24, कप्तान हेगड़े ने 17 और सौरभ डागर ने 16 रन बनाए।

अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने तीन, आबिद मोहम्मदी और शफीकउल्लाह गफारी ने दो-दो जबकि आरिफ खान और आसिफ मूसाजी ने एक-एक विकेट लिए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement