Friday, March 29, 2024
Advertisement

गांगुली का बड़ा बयान, कहा- भारत के पास रैना से बेहतर खिलाड़ी, टीम को ढूंढना चाहिए उनका विकल्प

गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद आखिरी मैच में मौका नहीं दिया गया। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: July 18, 2018 15:57 IST
सौरव गांगुली- India TV Hindi
सौरव गांगुली

नयी दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों लोकेश राहुल और अजिंक्य रहाणे का सही तरीके से ख्याल नहीं रखने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया। 

गांगुली ने कहा कि मध्यक्रम में लगातार प्रयोग से मजबूत शीर्ष क्रम वाली भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

कल लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की हार के बाद गांगुली ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष तीन बल्लेबाजों शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है। 

गांगुली ने मैच के बाद कहा,‘‘फिलहाल भारत की टीम टॉप ऑर्डर पर काफी निर्भर है। अगर आपका टॉप ऑर्डर कम रन नहीं बनाता तो आपको जूझना पड़ता है। यह बड़ा मुद्दा है। आपके पास इंग्लैंड जैसा स्तर होना चाहिए।’’ 

गांगुली ने कहा कि भारत राहुल जैसे खिलाड़ियों को ज्यादा मौका नहीं दे रहा जिन्हें अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद आखिरी मैच में मौका नहीं दिया गया। 

उन्होंने कहा,‘‘आंखें बंद करके देखूं तो मुझे चौथे नंबर पर राहुल नजर आता है। आपके टॉप चार खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ होने चाहिए और आपको उनके साथ बरकरार रहना होगा। राहुल के पास जाओ और उसे बोलो,‘‘हम तुम्हें 15 मैच देते हैं’’। बस जाओ और खेलो।’’ 

गांगुली ने कहा,‘‘राहुल ने मैनचेस्टर में शानदार शतक बनाया और अब उसे बाहर कर दिया गया। इस तरह से आप खिलाड़ी तैयार नहीं कर पाओगे। रहाणे के साथ भी ऐसा ही है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘ये आपके दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। आपके पास चौथे और पांचवें नंबर पर ठोस बल्लेबाज होने चाहिए। इसके बाद छठे नंबर पर आप महेंद्र सिंह धोनी या दिनेश कार्तिक के बीच चुन सकते हो और सातवें नंबर पर हार्दिक होगा।’’ 

धोनी तीन मैचों की वनडे सीरीज में प्रभावित करने में नाकाम रहे और गांगुली ने कहा कि अगर यह विकेटकीपर बल्लेबाज 2019 विश्व कप के लिए टीम की पसंद है तो उसे अपने खेल में सुधार करना होगा। 

उन्होंने कहा,‘‘अगर धोनी को खिलाया जाता है तो उसे हिटिंग करनी होगी। अगर 24-25 ओवर हुए हैं और उसे पारी को संवारना है तो उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’’ 

उन्होंने साथ ही कहा कि समय आ गया है कि भारत सुरेश रैना के विकल्प पर विचार करें। 

गांगुली ने कहा,‘‘उसके प्रति पूरा सम्मान है लेकिन मुझे लगता है कि बेहतर खिलाड़ी मौजूद हैं। वह लंबे समय तक खेला। उसने वनडे मैचों में रन बनाए लेकिन विदेशों में काफी रन नहीं बना पाया। भारत को उससे आगे देखने की जरूरत है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement