Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने इंडिया मास्टर्स को अपने दम पर जिताया खिताब, हासिल किए 50,000 रुपए के इतने सारे चेक

इस खिलाड़ी ने इंडिया मास्टर्स को अपने दम पर जिताया खिताब, हासिल किए 50,000 रुपए के इतने सारे चेक

वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ फाइनल में अंबाती रायडू ने शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने फाइनल में 74 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Mar 17, 2025 08:18 am IST, Updated : Mar 17, 2025 08:18 am IST
अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर- India TV Hindi
Image Source : INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE INSTAGRAM अंबाती रायडू और सचिन तेंदुलकर

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर जीत लिया। इस मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ और 20 ओवर्स में पूरी टीम सिर्फ 148 रन ही बना सकी। इंडिया मास्टर्स ने अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। 

रायडू ने खेली 74 रनों की दमदार पारी

इंडिया मास्टर्स के लिए सचिन तेंदुलकर और अंबाती रायडू की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की थी और टीम के लिए जीत की आधारशिला रख दी थी। कप्तान तेंदुलकर 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रायडू ने एक छोर थामे  रखा और अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 50 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने इंडिया मास्टर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

प्लेयर ऑफ द मैच बने अंबाती रायडू

वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ दमदार पारी खेलने की वजह से ही अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। इसके साथ उन्हें 50,000 रुपए का चेक भी मिला। इसके अलावा उन्होंने फाइनल में दोनों टीमों की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाए। इसके लिए भी उन्हें 50,000 रुपए का चेक मिला। रायडू को बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टर स्ट्रोक ऑफ द मैच के लिए भी 50,000 रुपए का चेक मिला। कुल मिलाकर एक दमदार पारी से उन्होंने 50,000 रुपए के तीन चेक हासिल किए।  

अंबाती रायडू ने IML 2025 में बनाए 188 रन

अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के पहले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले और उसमें 188 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 26 चौके और 7 छक्के निकले। अहम मौकों पर वह इंडिया मास्टर्स के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ साबित हुए। 

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहली बार आयोजन किया था और पहली बार ही इसका खिताब सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए धवल कुलकर्णी, युवराज सिंह, इरफान पठान और स्टुअर्ट बिन्नी ने अच्छा प्रदर्शन किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक ही मैच हारा। वह भी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से ग्रुप स्टेज में। बाकी मैचों में इंडिया मास्टर्स की टीम विरोधी टीमों पर भारी पड़ी। 

यह भी पढ़ें: 

युवराज की वेस्टइंडीज के प्लेयर से हुई तगड़ी बहस, दोनों लड़ने पर हुए आमादा; देखें VIDEO

घरेलू क्रिकेट की फॉर्म को बरकरार रखना चाहता ये खिलाड़ी, दिल्ली को दिलाना चाहता है ट्रॉफी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement