Friday, March 29, 2024
Advertisement

AUS vs ENG 3rd T20I: तीसरे टी20 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट की वजह से टीम से बाहर हुए डेविड वॉर्नर

AUS vs ENG 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 14, 2022 14:37 IST
David Warner- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES David Warner

Highlights

  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है अंतिम टी20 मुकाबला
  • इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे
  • तीसरे टी20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे डेविड वार्नर

AUS vs ENG 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला आज कैनबेरा में खेला जाएगा। इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-0 से आगे है। इस मुकाबले से पहले आईएएनएस ने रिपोर्ट्स के हवाले से कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज और ओपनर डेविड वॉर्नर चोट की वजह से अंतिम मुकाबला नहीं खेलेंगे। 

तीसरे वनडे से बाहर हुए डेविड वॉर्नर 

आस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर शुक्रवार को यहां मनुका ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले चोटिल हो गए हैं, जिसके बाद स्टीव स्मिथ के शीर्ष क्रम में उनकी जगह लेने की संभावना है। वार्नर ने खेले गए दो टी20 मुकाबले में ओपन करते हुए 73 और 4 रन क्रमशः बनाए हैं। वार्नर की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया पर इस सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वॉर्नर के गर्दन में चोट लगी है। 'द आस्ट्रेलियन' के लेखक पीटर लालोर ने शुक्रवार को एसईएन 1170 आफ्टरनून को बताया कि 35 वर्षीय वॉर्नर को चोट का सामना करना पड़ा है।

गर्दन पर लगी चोट 

यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए इसी हफ्ते शुरू हो रहे टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है। इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में ही खेला जाएगा। विश्व कप से खेले जा रहे इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खराब प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की चिंताए बढ़ा दी है। ऐसे में वॉर्नर का चोटिल होना आगामी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। 

विश्व कप से पहले बढ़ी चिंता 

इस सीरीज के खत्म होते ही दोनों टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगी। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ एक वार्मअप मैच के बाद सुपर 12 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला खेलना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी डेविड वॉर्नर इस मुकाबले से पहले फिट हो जाए। 

(Inputs By IANS)

यह भी पढ़े:

T20 World Cup में विराट के नाम है ये अनोखा रिकॉर्ड, 15 सालों में ऐसा नहीं कर सका कोई भी खिलाड़ी

NZ vs PAK: पाकिस्तान ने विश्व कप में विपक्षी टीम के लिए बजाई खतरे की घंटी, ट्राई सीरीज के फाइनल में भरी हुंकार

T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर छाए संकट के बादल, क्या रद्द हो जाएगा मैच?

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement