Thursday, May 09, 2024
Advertisement

BAN vs PAK: ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को चटाई धूल, 21 रन से जीता मैच

BAN vs PAK: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: October 07, 2022 13:02 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Bangladesh vs Pakistan

Highlights

  • पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया
  • पाकिस्तान की जीत में मोहम्मद रिजवान रहे हीरो
  • मोहम्मद रिजवान ने 50 गेंदों पर बनाए 78 रन

BAN vs PAK: टी20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रन से हरा दिया है। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक के दम पर पांच विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन तक ही पहुंच सकी और पाकिस्तान ने यह मैच जीत लिया। मोहम्मद रिजवान को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कैसा रहा मैच का हाल 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम कि शुरुआत इस मैच में खुछ खास नहीं रही। पाकिस्तान ने पॉवरप्ले में के भी विकेट नहीं गवाएं। लेकिन 8वें ओवर में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 22 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर ने 88 की स्ट्राइक रेट से बेहद धीमी पारी खेली। बाबर के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान और मसूद ने पारी को संभाला। लेकिन मसूद के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी एक बार फिर से लडखडाती नजर आई। मगर टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक ओर से डटे रहें। उन्होंने 50 गेंदों पर 156 की स्ट्राइक रेट से 78 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। 

पाकिस्तान की ओर से दिए गए 168 रन का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही मैच में बैकफूट पर नजर आई। बांग्लादेश ने पॉवरप्ले में ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट को गवां दिया। हालांकि लिटन दास और अफिफ हुसैन के बीच तीसरे विकेट के लिए साझेदारी हुई। लेकिन मोहम्मद नवाज ने लिटन दास को 87 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश पूरी तरह से बैकफूट पर चली गई। अंत में यासिर अली ने कुछ बड़े शॉर्ट लगाए। मगर उनकी पारी काम न आई और बांग्लादेश ने 21 रन से यह मैच गवां दिया।

यह भी पढ़े:

IND vs SA: भारत की हार के बाद भड़के फैंस, आवेश खान को सोशल मीडिया पर किया ट्रोल

BCCI President Election : सौरव गांगुली की विदाई पक्की! जानिए कौन बन सकता है BCCI का नया बॉस

INDW vs PAKW: एशिया कप में आज भिड़ेगी भारत और पाकिस्तान की टीम, महामुकाबले से पहले हेड टू हेड आंकड़ों पर डालें नजर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement