Sunday, May 12, 2024
Advertisement

CSK के इस बल्लेबाज ने तोड़ दिया बाबर आजम का रिकॉर्ड, IPL 2023 में जमकर मचा रहा धमाल

IPL 2023, CSK vs PBKS: आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में सीएसके के एक बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी की और बाबर आजम के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: April 30, 2023 17:07 IST
बाबर आजम और डेवोन...- India TV Hindi
Image Source : PTI बाबर आजम और डेवोन कॉन्वे

आईपीएल 2023 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है। इस लीग में प्रतिदिन कई नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। उसी कड़ी में रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के एक बल्लेबाज ने अपने नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया है। खास बात यह है कि सीएसके के इस खिलाड़ी स्टार पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, बाबर आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं लेकिन यह रिकॉर्ड है ओवरऑल टी20 क्रिकेट का जिसमें सीएसके के डेवोन कॉन्वे ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को पछाड़ दिया है। उन्होंने इस सीजन अपना पांचवां अर्धशतक जड़ा है। वह ऑरेंज कैप की रेस में धीरे-धीरे फाफ डु प्लेसिस के करीब पहुंच रहे हैं।

डेवोन कॉन्वे ने इस सीजन अभी तक 9 पारियों में पांच अर्धशतक लगा दिए हैं। इस मैच से पहले आठ मैचों में उनके नाम 322 रन दर्ज थे। उसके बाद यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ भी उन्होंने शानदार पारी खेली। इस पारी में कॉन्वे ने अपने टी20 क्रिकेट के पांच हजार रन भी पूरे किए और वह सबसे तेज पांच हजार टी20 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने शॉन मार्श की बराबरी की है तो पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा है। बाबर ने 145 पारियों में ऐसा किया था। उन्होंने 29 रन बनाते ही इस पारी में यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली। आपको बता दें कि इसमें आईपीएल के साथ सभी टी20 लीग और टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े शामिल हैं।

Devon Conway

Image Source : PTI
डेवोन कॉन्वे

टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

  1. क्रिस गेल- 132 पारी
  2. केएल राहुल- 143 पारी
  3. डेवोन कॉन्वे- 144 पारी
  4. शॉन मार्श- 144 पारी
  5. बाबर आजम- 145 पारी

डेवोन कॉन्वे का करियर रिकॉर्ड

सीएसके के इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल के अलावा टी20 इंटरनेशनल में भी कमाल किया है। न्यूजीलैंड के लिए 38 टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए कॉन्वे ने 35 पारियों में 1234 रन बनाए जिसमें 9 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 149वें मैच में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल में डेवोन कॉन्वे ने पिछले साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। तब से वह शानदार फॉर्म में हैं। उनके नाम इस मैच से पहले तक 15 मैचों में 44 से अधिक की औसत और 140 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 574 रन बनाए थे। उन्होंने इस मैच में अपना 8वां अर्धशतक जड़ा।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2023: मुंबई इंडियंस की टीम में खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, किसकी जगह हुआ रिप्लेसमेंट का ऐलान?

MI vs RR: अर्जुन तेंदुलकर की अब होगी असली परीक्षा, राजस्थान के खिलाफ कैसी होगी मुंबई की Playing 11

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement