Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IND v SA: भारत की हार के बावजूद इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं गावस्कर

3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: January 07, 2022 13:27 IST
IND v SA: भारत की हार के...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v SA: भारत की हार के बावजूद इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं गावस्कर

Highlights

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पुजारा और रहाणे ने भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाये।
  • गावस्कर ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों पर तब तक भरोसा दिखाना चाहिए जब तक वे खराब तरीके से आउट न हों।

जोहानिसबर्ग। 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। इस मैच की दूसरी पारी में खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जमाया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इसके बावजूद सुनील गावस्कर दोनों खिलाड़ियों के खेल से संतुष्ट है।

गावस्कर ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे उस भरोसे पर खरे उतरे जो उन पर दिखाया गया था और साथ ही उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं से उत्साहित हो जाना आसान होता है लेकिन टीम को अपने सीनियर खिलाड़ियों पर तब तक भरोसा दिखाना जारी रखना चाहिए जब तक वे ‘खराब तरीके से आउट नहीं होने लगे’।

लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं से घिरे पुजारा और रहाणे ने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में अर्धशतक बनाये। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘वे अनुभवी हैं और उन्होंने टीम के लिये बीते समय में जो कुछ किया है, उससे टीम ने उनका समर्थन किया। उन्हें खुद पर भरोसा था कि वे अच्छा करेंगे और उन्होंने ऐसा किया भी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार हम अपने सीनियर खिलाड़ियों के प्रति थोड़ा सख्त हो सकते हैं क्योंकि आपके पास रोमांचक युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे होते हैं और हम सभी उन्हें थोड़ा खेलते हुए देखना चाहते हैं। ’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘लेकिन जब तक ये सीनियर खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और बुरी तरह से आउट नहीं हो रहे, तो मुझे लगता है कि हमें उन पर भरोसा दिखाना चाहिए। ’’ नियमित कप्तान विराट कोहली टॉस से तुरंत पहले पीठ में दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है जब भारत ने एक टेस्ट मैच गंवाया जिसमें विराट कोहली नहीं खेले थे। उन्होंने (टीम ने) सिडनी में एक मैच ड्रा खेला था, वर्ना वे हमेशा जीते ही थे। ’’ रहाणे और पुजारा की पारियों के बावजूद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोक नहीं सकी, विशेषकर कप्तान डीन एल्गर को जिन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारी से मेजबानों को श्रृंखला में 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

गावस्कर कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के मैदान पर खिलाड़ियों को सजाने के तरीके से प्रभावित नहीं थे। साथ ही उन्होंने भारतीय क्षेत्ररक्षण की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि डीन एल्गर को पारी की शुरूआत में वो एक एक रन देना उनके लिये चीजें आसान कर रहा था। ’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘भारतीय क्षेत्ररक्षण थोड़ा अच्छा हो सकता था। लेकिन मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता। मुझे नहीं लगता कि भारतीयों ने इसे गंवाया बल्कि दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच जीता।’’ 

(With Bhasha Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement