भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी टीम को टी20 एशिया कप 2025 के सुपर-4 में 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल सबसे बड़े हीरो साबित हुए। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए मैच में कुल 171 रन बनाए। इसके बाद भारत ने इस टारगेट को आसानी से चेज कर लिया। मैच में हार्दिक पांड्या ने एक विकेट हासिल किया और उन्होंने खास कमाल कर दिया।
हार्दिक ने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तीन ओवर में कुल 29 रन दिए और एक विकेट चटकाया। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां को पवेलियन की राह दिखाई। मैच में एक विकेट लेते ही हार्दिक टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
हार्दिक पांड्या के नाम टी20 एशिया कप में कुल 14 विकेट हो गए हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने टी20 एशिया कप में कुल 13 विकेट हासिल किए थे। अब हार्दिक ने टी20 एशिया कप में विकेट लेने के मामले में सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे करके पहला स्थान हासिल कर लिया।
टी20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर:
- हार्दिक पांड्या- 14 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार- 13 विकेट
- कुलदीप यादव- 9 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 9 विकेट
अभिषेक शर्मा ने खेली दमदार पारी
भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। टीम के लिए साहिबजादा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। भारत के लिए शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। इसके बाद भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल (47 रन) और अभिषेक शर्मा (74 रन) ने दमदार पारियां खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की और भारतीय टीम को जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें:
अभिषेक और गिल की तूफानी बैटिंग, भारत ने पाकिस्तान को सुपर-4 मैच में 6 विकेट से पीटा