Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS के खिलाफ मिली हार के लिए अजिंक्य रहाणे ने किसे बताया जिम्मेदार, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

PBKS के खिलाफ मिली हार के लिए अजिंक्य रहाणे ने किसे बताया जिम्मेदार, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पजांब किंग्स के खिलाफ मैच में 112 रनों का टारगेट हासिल नहीं कर पाई। KKR के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 16, 2025 06:53 am IST, Updated : Apr 16, 2025 06:54 am IST
Ajinkya Rahane- India TV Hindi
Image Source : PTI अजिंक्य रहाणे

IPL 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जिसे पंजाब किंग्स ने 16 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट कर दिया। लेकिन कोलकाता की टीम 112 रनों के टारगेट को हासिल नहीं कर पाई और 95 रन पर सिमट गई। मैच के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद इस शर्मनाक हार की जिम्मेदारी ली। 

कप्तान रहाणे ने खुद ली हार की जिम्मेदारी

अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि उनके पास इस वक्त समझाने के लिए कुछ बाकी नहीं है, सभी ने देखा कि मैदान पर क्या हुआ। वह टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। उन्होंने हार की जिम्मेदारी ली। रहाणे का मानना है कि उन्होंने गलत शॉट खेला। उन्होंने आगे बताया कि वह DRS को लेकर कोई चांस नहीं लेना चाहते थे क्योंकि वह पूरी तरह से कंफर्म नहीं थे। उनका मानना था कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन 111 रन चेज हो सकते थे। एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर उनकी टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया।

बल्लेबाजों पर बरसे अजिंक्य रहाणे

रहाणे ने आगे कहा कि उनके गेंदबाजों ने पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने शानदार काम किया। उन्हें लगा कि टीम के बल्लेबाजों ने शॉट खेलने में लापरवाही की। एक बैटिंग यूनिट के तौर पर उन्हें पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। मैच हारने के बाद रहाणे ने बताया कि उनके दिमाग में काफी चीजें चल रही थीं। वह इस हार से काफी निराश हैं और उन्हें खुद को शांत रखने की जरूरत है। रहाणे ने ये भी बताया कि अब वह यहां से सोचेंगे कि इस हार के बाद वो अपनी टीम से क्या बात करेंगे।

PBKS vs KKR मैच का हाल

मुकाबले की बात करें तो पंजाब ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने इस मुकाबले में भी टीम को तेज अच्छी दिलाई, लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही PBKS की पारी लड़खड़ा गई। पूरी टीम 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाई। प्रभसिमरन ने 15 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। प्रियांश ने 12 गेंदों में 22 रन बनाए। KKR की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट झटके। वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया को एक-एक सफलता मिली।

112 रन के टारगेट को देखकर ऐसा लग रहा था कि, कोलकाता आसानी से इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं, पंजाब के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इस स्कोर को डिफेंड किया। कोलकाता की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। रहाणे ने 17 और रसेल ने 17 रन बनाए। पंजाब की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement