Thursday, May 16, 2024
Advertisement

ICC Womens World Cup : जीत के बाद कप्तान ​मिताली राज खुश, यास्तिका भाटिया ने कही ये बड़ी बात

भारतीय टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर बनी हुई है। अब भारत का आखिरी मुकाबला 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होना है। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 22, 2022 16:08 IST
Mithali Raj- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Mithali Raj

Highlights

  • भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मैच में 110 रन के भारी अंतर से हराया
  • टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में पहुंची नंबर तीन पर पर, तीन मैच जीते
  • भारतीय टीम का आखिरी लीग मैच 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होगा

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का अभियान जारी है। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह से पीट दिया है। भारत अब तक छह मैच खेले हैं। इसमें से उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली है। भारतीय टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर बनी हुई है। अब भारत का आखिरी मुकाबला 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होना है। अगर भारत ने ये मैच जीत लिया तो आठ अंक और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। लेकिन अगर कहीं भारतीय टीम को हार मिली तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इस बीच महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज इस मैच में जीत के बाद काफी खुश नजर आईं। 

मिताली राज ने की सभी खिलाड़ियों की दिल खोलकर तारीफ

मैच में 110 रन की बड़ी जीत के बाद कप्तान मिताली राज ने कहा कि हमारे शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए थे, इसके बाद हमने वापसी की और 230 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। कप्तान मिताली राज ने अपने साथ खिलाड़ी यास्तिका भाटिया, रिचा घोष और स्नेह राणा के साथ ही पूजा वस्त्रकर की खूब तारीफ की और कहा ​कि इन सभी ने टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेलीं। कप्तान ने कहा कि आलराउंडर हमेशा टीम के लिए जरूरी होते हैं, वे गेंदबाजी भी करें और जरूरत पड़ने पर नीचे के क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकें। इसीलिए टीम में इस बार अच्छी खासी संख्या में आलराउंडर रखे गए हैं। आज के मैच में पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और हमारे स्पिनर्स ने इसका खूब फायदा उठाया और बांग्लादेश की टीम को जल्दी ही चलता कर दिया। अगले मैच को लेकर कप्तान मिताली राज ने कहा कि ये मैच दक्षिण अफ्रीका से क्राइस्टचर्च में होना है, यहां हमने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, इसलिए ये मैच काफी अहम होने वाला है। 

यास्तिका ​भाटिया को मिला पहला प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
इस मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली यास्तिका ​भाटिया को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  खास बात ये है कि यास्तिका भाटिया का टीम इंडिया के लिए ये पहला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार है, इसलिए ये और भी स्पेशल हो जाता है। पुरस्कार लेने के बाद यास्तिका भाटिया ने कहा कि वे खुद भी अपने प्रदर्शन से काफी खुश हैं। भाटिया ने कहा कि वे आगे आकर अपनी टीम के लिए अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करना चाहती हैं। यास्तिका भाटिया ने खुलासा किया कि वे घरेलू क्रिकेट में भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। वे नेट्स पर भी कोशिश करती हैं कि नंबर तीन के बल्लेबाज के तौर पर तैयारी करें। लेकिन अगर टीम को जरूरत पड़ती है तो वे ओपनिंग और कहीं पर भी बल्लेबाजी के लिए तैयार रहती हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement