Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND v SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ये 2 स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुए बाहर

IND v SL: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, ये 2 स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से हुए बाहर

श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश तीक्ष्ण हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अंतिम दो T20I मैचों से बाहर हो गए हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 25, 2022 07:22 pm IST, Updated : Feb 25, 2022 07:22 pm IST
कुस मेंडिस और दशुन...- India TV Hindi
Image Source : GETTY कुस मेंडिस और दशुन शनाका 

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है।
  • 18 सदस्यीय श्रीलंकाई टेस्ट टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस भी शामिल हैं।

श्रीलंका के सीनियर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और स्पिनर महेश तीक्ष्ण हैमस्ट्रिंग चोट के कारण अंतिम दो T20I मैचों से बाहर हो गए हैं। कुसल, हालांकि यहीं रुकेंगे क्योंकि वह टेस्ट टीम का हिस्सा हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसके लिए मेहमान टीम शुक्रवार को मोहाली पहुंच गई। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने के नेतृत्व में एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने और दिनेश चांदीमल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ 18 सदस्यीय श्रीलंका टेस्ट टीम मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।

इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने के आरोप में निलंबित होने वाले निरोशन डिकवेला सजा पूरी करने के बाद T20 टीम से जुड़ गये हैं। उनके साथ धनंजय डी सिल्वा को भी टी20 टीमें जगह दी गयी है। श्रीलंका के युवा एवं खेल मंत्री नमल राजपक्षे द्वारा अनुमोदित 18 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर रमेश मेंडिस भी हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि मेंडिस चोट के कारण नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने हालांकि यह नहीं बताया कि चोटिल होने के बाद भी उनका नाम टीम में क्यों है।

श्रीलंका टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (उपकप्तान), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलांका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट के कारण नहीं खेलेंगे), लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया। 

(Reported by Bhasha)

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement