एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच में 28 सितंबर को भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया का अभी तक टूर्नामेंट में अजेय अभियान देखने को मिला है, जिसमें सुपर-4 में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुआ अपने आखिरी मैच में मुकाबला सुपर ओवर में जाने के बाद उसे आसानी से अपने नाम किया। टीम इंडिया की इस जीत में अर्शदीप सिंह ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने सुपर ओवर में सिर्फ 2 रन दिए थे। अब फाइनल मुकाबले में उनको टीम में रखा जाएगा या नहीं इसको लेकर तस्वीर टॉस के समय ही साफ हो पाएगी। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अर्शदीप सिंह को फाइनल मैच में खिलाने की वकालत की है।
अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में रखना जरूरी
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया की फाइनल मुकाबले की प्लेइंग 11 को लेकर कहा कि अर्शदीप सिंह को इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में रखना जरूरी है, फिर चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो। मैंने टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही कहा था कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से आप बाहर नहीं रख सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की वह हम सभी ने देखी और उसने मेरी इस बात को पूरी तरह से सही भी साबित किया। बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप ने काफी बेहतर तरीके से जिम्मेदारी को उठाया। नंबर-8 की पोजीशन पर अर्शदीप सिंह को होना चाहिए क्योंकि वहां पर आपको एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत नहीं है।
अर्शदीप सिंह का ऐसा है पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल में अर्शदीप सिंह का पाकिस्तान के खिलाफ गेंद से रिकॉर्ड देखा जाए तो वह अब तक काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 4 मैचों में खेलते हुए 17.57 के औसत से 7 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान अर्शदीप सिंह के इकॉनमी रेट को लेकर बात की जाए तो वह 7.85 का देखने को मिला है। अर्शदीप सिंह का पाकिस्तान के खिलाफ एक टी20 मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट है।
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार के पास एशिया कप 2025 में इतिहास रचने का आखिरी मौका, हिटमैन के खास क्लब में होंगे शामिल
IND vs PAK: फाइनल में विकेट लेते ही इतिहास रच देगा पाकिस्तानी बॉलर, हार्दिक पांड्या के पास भी मौका