चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों पर जवाब दिया है। कैप्टन ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू का 500 करोड़ वाला आरोप गलत है। सीएम पद के लिए 500 करोड़ रुपये दिए जाने का नवजोत कौर सिद्धू का दावा पूरी तरह से झूठा है, निराधार है। जान लें कि पूर्व विधायक नवजोत कौर सिद्धू ने पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस में ये कहकर भूचाल ला दिया था कि पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए 500 करोड़ रुपये का सूटकेस चाहिए होता है। हालांकि, इस स्टेटमेंट के बाद कांग्रेस ने नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित कर दिया था।
नवजोत कौर के आरोपों पर कैप्टन का रिएक्शन
नवजोत कौर सिद्धू के आरोपों पर रिएक्शन देते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत ने जो भी कहा है वह पूरी तरह से झूठ है। वह अस्थिर हैं, मैं उन्हें लंबे वक्त से देख रहा हूं। नवजोत सिंह सिद्धू मेरे मंत्री हुआ करते थे। मैंने उनको दो पोर्टफोलियो दिए थे। इसके बावजूद वह हमेशा शिकायत करते रहते थे। मैंने उन्हें बिजली विभाग का पोर्टफोलियो दिया, इसके बाद भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कभी अपनी जिम्मेदारी नहीं ली। महीनों तक उनकी फाइलें पेंडिंग रहीं। वह इस काम को लेकर फिट नहीं थे।
पंजाब कांग्रेस चीफ पर नवजोत कौर का निशाना
गौरतलब है कि सीएम की कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपये वाले बयान से नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब में सियासी विवाद खड़ा कर दिया था। इसके लिए बीते सोमवार को कांग्रेस ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया था। अपने निलंबन पर रिएक्शन देते हुए नवजोत कौर सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस चीफ अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं एक गैरजिम्मेदार और असंवेदनशील, नैतिक रूप से बेईमान और भ्रष्टाचारी अध्यक्ष के साथ नहीं खड़ी हो सकती। मैं अपने उन सारे भाई-बहनों के साथ खड़ी हूं जो उनकी अक्षमता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये से आहत हुए हैं।
ये भी पढ़ें-
'राजनीति में सफलता केवल भाषणों से नहीं, बल्कि...', बागी हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के विधायक!