Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IND vs SA: सिर्फ 13 दिन में बदल गई इस खिलाड़ी की किस्मत, अपने नाम किया ये अनोखा रिकॉर्ड

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला है। इनमें से एक खिलाड़ी ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: December 27, 2023 10:18 IST
ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : AP भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मैच में दोनों ही टीमों के लिए एक-एक खिलाड़ी ने टेस्ट डेब्यू किया है। भारतीय टीम के लिए प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार टेस्ट में टेस्ट रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने टेस्ट डेब्यू किया है। 

13 दिन में बदल गई इस खिलाड़ी की किस्मत 

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर के लिए दिसंबर का महीना किसी सपने से कम नहीं रहा है। नांद्रे बर्गर ने महज 13 दिनों के भीतर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। इसी के साथ वह सबसे कम समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नांद्रे बर्गर न्यूजीलैंड के पीटर इनग्राम के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने 13 दिनों के भीतर इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है। 

सबसे कम समय में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

  1. 13 दिन - नांद्रे बर्गर 
  2. 13 दिन - पीटर इनग्राम
  3. 15 दिन - मुकेश कुमार
  4. 16 दिन - डियोन मेयर्स
  5. 16 दिन - ऐजाज चीमा 

पहले ही टेस्ट में चमके नांद्रे बर्गर 

नांद्रे बर्गर अपने पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज नांद्रे बर्गर की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन नांद्रे बर्गर ने यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल को आउट किया। उन्होंने पहले दिन 15 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 50 रन खर्च किए। 

भारत के खिलाफ ही किया वनडे और टी20 में डेब्यू 

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले वनडे और टी20 सीरीज खेली थीं। नांद्रे बर्गर ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना टी20 डेब्यू किया था और 1 मैच में 9.75 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिए था। इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। 3 वनडे मैचों में उन्होंने 5.23 की इकॉनमी से 5 विकेट हासिल किए थे। 

ये भी पढ़ें

IND vs SA 2nd Day Weather: सेंचुरियन से आई बुरी खबर, मैच के दूसरे दिन इतने प्रतिशत बारिश की संभावना

IND vs SA: आज 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा मैच, सामने आया ये बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement