एशिया कप 2025 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। ऐसे में इस मैच का महत्त्व ज्यादा नहीं है। लेकिन इस मैच से पहले हम आपको बताएंगे कि टी-20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है और वहां किस टीम का पलड़ा भारी है।
IND vs SL: T20Is में कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
टी-20 इंटरनेशनल में भारत और श्रीलंका के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां टीम इंडिया का पलड़ा काफी ज्यादा भारी नजर आ रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 21 मैचों में जीत दर्ज की है। तो वहीं श्रीलंका की टीम सिर्फ 9 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। इन आंकड़ों को देखें तो भारत का पलड़ा श्रीलंका के ऊपर काफी ज्यादा भारी नजर आ रहा है। इस एशिया कप में अभी तक टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि इस मैच में भी भारतीय टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी।
IND vs SL: इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
एशिया कप 2025 में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वह अब तक पांच मैचों में 248 रन बना चुके हैं और इस मैच में भी सभी की नजरें उनके ऊपर रहेंगी। वहीं शुभमन गिल और तिलक वर्मा भी इस मैच में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी में भारत के लिए कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कुल 12 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी में उनके ऊपर सबकी नजरें टिकी रहेंगी।
श्रीलंका की बल्लेबाजी काफी हद तक पथुम निसांका और कुसल मेंडिस पर निर्भर करती है। ऐसे में उनके फैंस चाहेंगे कि इस मैच में भी ये दोनों बल्लेबाज टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। टीम के लिए वानिंदु हसरंगा गेंद के साथ अहम साबित होंगे। उन्होंने टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए हैं।
IND vs SL: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।
श्रीलंका टीम: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, नुवानिदु फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, जेनिथ लियानगे, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना।
यह भी पढ़ें
खुद की कमी को छुपा रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी, ICC की सुनवाई में कही बेतुकी बात; मिलेगी कड़ी सजा!
भारत की युवा टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से पटका, सीरीज में कर दिया सूपड़ा साफ