Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के कमाल से पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा, लंका को हराते ही दूसरे नंबर पर पहुंचा

टीम इंडिया के कमाल से पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ा, लंका को हराते ही दूसरे नंबर पर पहुंचा

श्रीलंका को सुपर ओवर में धूल चटाने के साथ ही टीम इंडिया ने बड़ा कारनामा कर दिया। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Sep 27, 2025 10:01 am IST, Updated : Sep 27, 2025 12:26 pm IST
IND vs SL- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

Most T20I wins against a Team: भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मैच में दर्शकों को आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिला। दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर 202 रनों का बराबर स्कोर बनाया, जिसके चलते मैच सुपर ओवर में चला गया।

सुपर ओवर में भारत का दबदबा

सुपर ओवर में भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने दमखम दिखाया। श्रीलंका का स्कोर कम रहने के बाद भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर जीत पक्की की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न सिर्फ सुपर-4 राउंड का समापन शानदार अंदाज में किया बल्कि एक अहम रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। टीम इंडिया ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 33 T20I मैच खेले हैं, जिनमें से 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। खास बात यह है कि इसमें दो बार सुपर ओवर में मिली जीत भी शामिल है।

T20I में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत के मामले में भारत ने न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है, जिसने पाकिस्तान को 49 मैचों में 23 बार हराया है। वहीं, रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है जिसने न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 मैचों में 24 जीत दर्ज की हैं। इंग्लैंड इस सूची में तीसरे पायदान पर है, जिसने पाकिस्तान को 31 T20I मैचों में 21 बार मात दी है।

सुपर ओवर में 5वीं बार जीता मुकाबला

गौरतलब है कि T20I क्रिकेट में स्कोर बराबर रहने के बाद भारत की यह छठी जीत है। इस दौरान टीम इंडिया ने स्कोर बराबर रहने पर 5 बार सुपर ओवर और एक बार बाउल आउट के जरिए जीत दर्ज की। इसके अलावा, उन्होंने 2022 में नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित एक बराबरी वाले मैच में भी हिस्सा लिया था, जहां बारिश के कारण मैच रद्द होने से पहले डकवर्थ लुईस नियम के तहत स्कोर बराबर था।

आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए केवल 31 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। उनके अलावा तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर नाबाद 44 रनों की पारी खेली। उन्होने 4 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी कड़ा मुकाबला दिया। ओपनर पथुम निसांका ने शानदार शतक जड़कर भारत की टेंशन बढ़ा दी। उन्होंने टीम को अंतिम ओवर तक मुकाबले में बनाए रखा। नतीजा यह रहा कि श्रीलंका भी 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाकर स्कोर बराबर करने में सफल रहा और मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया। यहां टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए लगातार छठा मुकाबला अपनी झोली में किया।

यह भी पढ़ें:

सांसें रोक देने वाले मुकाबले में भारत ने मारी बाजी, श्रीलंका को सुपरओवर में चटाई धूल

27 साल के बल्लेबाज ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 एशिया कप में कर डाला बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement