Friday, May 17, 2024
Advertisement

IND vs WI, 3rd T20I Timing: भारत-वेस्टइंडीज मैच का समय बदला, जानें आज कितने बजे शुरू होगा तीसरा टी20 मुकाबला

IND vs WI, 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज।

Written By: Rajeev Rai @@Rajeev_Bharat
Updated on: August 02, 2022 10:32 IST
IND vs WI, 3rd T20I- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs WI, 3rd T20I

Highlights

  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा मैच आज
  • रात साढ़े 9 बजे शुरू होगा मैच
  • दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर

IND vs WI, 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है, लेकिन उससे पहले मैच में बड़ा बदलाव हुआ है। दूसरे मैच की तरह ही तीसरे मैच का समय भी बदल दिया गया है। सैंट किट्स में होने वाला आज का मैच भी अपने तय समय से शुरू न होकर डेढ़ घंटे की देरी से शुरू होगा। 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर मैच के टाइमिंग में हुई बदलाव की जानकारी साझा की है। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए ट्वीट में कहा गया है कि मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार रात 9 बजे होगा जबकि पहली गेंद रात के 9:30 में डाली जाएगी। बता दें कि इससे पहले तय कार्यक्रम के अनुसार मैच रात के 8 बजे शुरू होना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। 

क्यों बदला समय

वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सोमवार को देरी से शुरू होने के बाद, दोनों टीमों ने तीसरा टी20 मैच देरी से शुरू करने के लिए सहमति व्यक्त की है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम मिले।

दूसरे टी20 का भी समय बदला गया था

गौरतलब है कि सोमवार को दोनों टीमों के बीच इसी मैदान पर खेला गया दूसरा टी20 भी देरी से शुरू हुआ था। टीम किट नहीं पहुंचने की वजह से मैच तीन घंटे की देरी से रात 11 बजे शुरू हुआ। इस मैच में भारत को पांच विकेट से हार का भी सामना करना पड़ा। इससे पहले सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से शुरू हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 68 रन से जीत हासिल की थी। 

दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी पर

दोनों टीमों के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहले टी20 जहां 68 रन से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमें आज सीरीज का तीसरा मैच खेलेंगी और बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। 

आखिरी दो मैचों के वेन्यू में भी हो सकता है बदलाव

इसके बाद आखिरी दोनों मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। लेकिन उनके ऊपर भी संशय की स्थिति बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों के वीजा मिलने में हो रही देरी की वजह से चौथे-पांचवें टी20 मैच का वेन्यू बदला जा सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement