Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. श्रीलंका सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

श्रीलंका सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया उपकप्तान

भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 21 दिसंबर को खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर के कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज में खेलेगी।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 09, 2025 07:08 pm IST, Updated : Dec 09, 2025 07:35 pm IST
Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : AP स्मृति मंधाना

श्रीलंका महिला की टीम पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दिसंबर में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे का पहला मैच 21 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान हो गया है। वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला टीम पहली बार मैदान पर कोई मैच खेलते हुई दिखेगी। इस सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

ब्रेक पर हैं टीम इंडिया के कई प्लेयर्स

भारतीय महिला टीम ने 2 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से महिला टीम के प्लेयर्स पर ब्रेक पर हैं। इस दौरान कुछ खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए जरूर दिखे थे। लेकिन अब सभी प्लेयर्स इस सीरीज की तैयारी करते हुए नजर आएंगे। हाल ही में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना का एक वीडियो सामने आया था जिसमे वह श्रीलंका सीरीज से पहले नेट्स में प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही थी।

इन प्लेयर्स को पहली बार मिला मौका

आपको बता दें कि जी. कमलिनी और वैष्णवी शर्मा, जो भारत की अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इन प्लेयर्स को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली है। इनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर भी इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का स्क्वॉड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा

IND-W vs SL-W: टी-20 सीरीज के लिए शेड्यूल

  • पहला टी-20: 21 दिसंबर: विशाखापत्तनम
  • दूसरा टी-20: 23 दिसंबर: विशाखापत्तनम
  • तीसरा टी-20: 26 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम
  • चौथा टी-20: 28 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम
  • पांचवां टी-20: 30 दिसंबर: तिरुवनंतपुरम

यह भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका सीरीज में कर सकते हैं बड़े कारनामा, इस मामले में बन जाएंगे नंबर 1

बस एक जीत और भारत के खिलाफ इतिहास रच देगी साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को देगी पछाड़

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement