Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया पहला मैच जीती, लेकिन आखिर क्यों बज गई ख​तरे की घंटी

टीम इंडिया पहला मैच जीती, लेकिन आखिर क्यों बज गई ख​तरे की घंटी

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 स्पिनर्स हैं, लेकिन पहले मुकाबले में दुबई में पेसर्स ज्यादा प्रभावी नजर आए। वहीं स्पिन के केवल एक ही ओवर में दो विकेट आए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 21, 2025 08:00 am IST, Updated : Feb 21, 2025 08:00 am IST
rohit sharma mohammad shami- India TV Hindi
Image Source : AP रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने मिशन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का जीत के साथ आगाज किया है। बांग्लादेश को भारत ने 6 विकेट से हरा दिया। ये अच्छी बात है कि भारतीय टीम ने अपना पहला ही मैच जीत लिया है, लेकिन इसके बाद भी टीम के लिए खतरे की घंटी बज गई है। जीत की खुशी में कुछ छोटी छोटी बातें छिप जाती हैं, लेकिन हार के बाद उनका पोस्टमार्टम किया जाता है। लेकिन यहां जीत के बाद भी अगर ठीक से देखा जाए तो कुछ दिक्कतें हैं, जिन पर बात की जानी चाहिए। भारतीय टीम को आने वाले मैचों में कौन सी चीज है, जो दिक्कत दे सकती है, चलिए उस पर बात करते हैं। 

टीम इंडिया में स्पिनर्स की एक लंबी फौज

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। दुबई की पिच काफी सूखी सी लग रही है और माना जा रहा है कि यहां पर स्पिनर्स कारगर होंगे। शायद यही सोचकर बीसीसीआई ने स्क्वाड में कुल मिलाकर 5 स्पिनर्स को लिया है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि दो ही स्पिनर्स हैं। बाकी तीन तो ऑलराउंडर हैं। इस बीच जब भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में केवल दो ही पेसर खेले और तीन स्पिनर्स को मौका दिया गया। स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा खेलते हुए दिखाई दिए। इन तीन स्पिनर्स ने मिलकर 28 ओवर की गेंदबाजी की। 

स्पिन के केवल एक ओवर में आए दो विकेट

अक्षर पटेल ने 9 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। रवींद्र जडेजा ने भी 9 ओवर किए और इस दौरान 37 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। कुलदीप यादव की बात करें तो उन्होंने 10 ओवर में 43 रन दिए और उन्हें भी कोई विकेट नहीं मिला। अक्षर पटेल ने जो दो विकेट लिए हैं, वो एक ही ओवर में आए थे। बाकी 8 ओवर में अक्षर को कोई सफलता नहीं मिली। 

पेसर्स ने दुबई में मचाया गदर

बात अगर पेसर्स की करें तो मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट अपने खाते में डाल ​लिए। हर्षित राणा ने 7.4 ओवर की गेंदबाजी कर 3 विकेट झटके। वहीं हार्दिक पांड्या ने केवल 4 ओवर की गेंदबाजी की, इसमें उन्होंने 20 रन दिए, लेकिन विकेट उन्हें नहीं मिला। इस तरह से देखें तो पेसर्स ने 8 किवेट लिए, जबकि उन्होंने कम ओवर की गेंदबाजी की और स्पिनर्स के खाते में दो ही विकेट आए। 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच में पिच पर रहेगी नजर 

भारतीय टीम के स्क्वाड में हार्दिक पांड्या को भी जोड़ लिया जाए तो चार ही पेसर हैं। अगर तेज गेंदबाज दुबई में ज्यादा कारगर रहे तो टीम इंडिया के लिए दिक्कत हो सकती है। अब केवल अर्शदीप सिंह ही ऐसे गेंदबाज हैं, जो बेंच पर बैठे रहे, बाकी तीन तो खेल ही रहे हैं। अब 23 फरवरी को जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा, तब देखना होगा कि पिच किस तरह का व्यवहार कर रही है। हालांकि ध्यान देने वाली बात ये भी है कि पाकिस्तान की भी ता​कत उनकी तेज गेंदबाजी ही है। अबरार अहमद के अलावा उनके भी पास कोई ​स्पेशलिस्ट स्पिनर नहीं है।

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया कैसे करेगी सेमीफाइनल में एंट्री, समझ लीजिए सारे समीकरण

'मैं उसे कल डिनर पर...'; रोहित ने अक्षर की हैट्रिक मिस होने पर क्या कहा?

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement