Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने किया रोड शो, सीएम भूपेंद्र पटेल ने पूरी टीम का किया सम्मान; देखें Video

IPL 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने किया रोड शो, सीएम भूपेंद्र पटेल ने पूरी टीम का किया सम्मान; देखें Video

IPL 2022 में पहली बार खेलने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी। इसके बाद टीम ने अहमदाबाद में रोड शो किया और सीएम भूपेंद्र पटेल ने सभी को सम्मानित भी किया।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 31, 2022 11:43 IST
गुजरात टाइटंस ने किया...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER, @BHUPENDRA PATEL गुजरात टाइटंस ने किया रोड शो, सीएम ने कप्तान हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम को किया सम्मानित

Highlights

  • IPL 2022 चैंपियन बनने के बाद गुजरात की टीम ने किया रोड शो
  • सीएम भूपेंद्र पटेल ने हार्दिक पंड्या समेत पूरी टीम का किया सम्मान
  • मंगलवार को मुंबई में होगी पूरी टीम की ग्रैंड पार्टी

गुजरात टाइटंस की टीम ने 29 मई रविवार को IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। गुजरात की टीम का यह पहला सीजन था और हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने चैंपियन बनने का गौरव पहली बार में ही हासिल कर लिया। इस ऐतिहासिक खिताबी जीत का जश्न मनाने के लिए पूरी टीम ने सोमवार को खुली छत वाली बस से अहमदाबाद में रोड शो किया। 

चैंपियन टीम जब सड़कों पर उतरी तो उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों प्रशंसक शहर की सड़कों पर जमा हो गए। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कप्तान हार्दिक पंड्या और टीम के उपकप्तान राशिद खान सबसे आगे नजर आए। दोनों स्टार खिलाड़ियों ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा कुछ बच्चे भी आगे दिखे जो सभी खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ के पारिवारिक थे। वहीं रोडों पर खिलाड़ियों को देखने के लिए लंबा हुजूम नजर आया।

गुजरात के सीएम ने किया पूरी टीम का सम्मान

इससे पहले सोमवार को ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने भी आईपीएल चैंपियन टीम की मेजबानी की और उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आईपीएल 2022 विजेता गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों से बात करने का मौका मिला। उन्होंने टीम के सभी सदस्यों के हस्ताक्षर वाला बल्ला मुझे भेंट किया। इससे मिलने वाली धनराशि राज्य की लड़कियों की शिक्षा के लिए इस्तेमाल की जाएगी। सभी खिलाड़ियों को बधाई।’’ 

गौरतलब है कि टाइटंस की टीम 2008 में राजस्थान रॉयल्स के बाद पहली टीम है जिसने अपने पहले ही सत्र में खिताब जीता। मंगलवार को टीम मुंबई जाएगी जहां टीम के मालिक जीत के जश्न में पार्टी देंगे। खिताबी जीत के बाद खिलाड़ियों ने सुबह तीन बजे तक पार्टी की और फिर टीम होटल में भी जश्न मनाया गया। सभी खिलाड़ी अगले दिन सुबह छह बजे अपने कमरों पर लौटे। सभी खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। शुभमन गिल का साथ देने उनके पिता आए थे। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement