Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर पर लगा भारी जुर्माना, इस गलती के लिए ICC ने की बड़ी कार्रवाई

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर पर लगा भारी जुर्माना, इस गलती के लिए ICC ने की बड़ी कार्रवाई

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 17, 2025 21:55 IST, Updated : Mar 17, 2025 21:55 IST
Pakistan Cricket Team
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इन दिनों मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद अब पाक टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां खेले गए पहले टी-20 में उन्हें करारी शिकस्त मिली। इसी बीच अब पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर खुशदिल शाह पर ICC ने बड़ी कार्रवाई की है। खुशदिल शाह पर ICC ने जुर्माना लगाया है। उन्होंने आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो का उल्लंघन किया है। इस स्थिति में आईसीसी ने उनपर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। 

क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है। वहां उनकी टीम इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। रविवार को खेले गए पहले मुकाबले में पाकिस्तान की पारी के आठवें ओवर में खुशदिल शाह न्यूजीलैंड के गेंदबाज जकारी फोल्क्स से टकरा गए। आईसीसी ने उनकी इस हरकत को आचार संहिता का उल्लंघन माना और अब उनके खिलाफ कार्रवाई की। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, खुशदिल को खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया गया, जो 'खिलाड़ी, खिलाड़ी सहयोगी कर्मी, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क से संबंधित है।

पाक ऑलराउंडर खुशदिल ने अंपायरों और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिस वजह से इसके लिए कोई औपचारिक सुनवाई नहीं हुई। जुर्माने के साथ-साथ खुशदिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं, जिसके लिए यह 24 महीने की अवधि में पहला अपराध था। आपको बता दें कि, अगर किसी प्लेयर के 24 महीने की अवधि के दौरान चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक जमा हो जाते हैं, तो उन्हें सस्पेंडेड पॉइंट में बदल दिया जाता है। दो सस्पेंडेड पॉइंट के परिणामस्वरूप खिलाड़ी को एक टेस्ट, दो वनडे या दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बैन किया जा सकता है।

पहले टी-20 मैच में खुशदिल थे पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर

आपको बता दें कि, खुशदिल पहले टी20 मैच में 30 गेंदों पर 32 रन बनाकर पाकिस्तान के लिए टॉप रन स्कोरर रहे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और पूरी टीम 91 रन पर आउट हो गई। इसके बाद सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट और फिन एलन की शानदार पारियों के बदौलत न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

यह भी पढ़ें

IPL 2025: तीन रिकॉर्ड जो एमएस धोनी इस सीजन कर सकते हैं अपने नाम, ऐसा करने वाले बन सकते हैं पहले खिलाड़ी

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement