क्रिकेट जगत के महान अंपायर हेरोल्ड 'डिकी' बर्ड का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। बर्ड ने अपने करियर में 66 टेस्ट और 69 वनडे मैचों में अंपायरिंग की। अपने करियर में वह तीन वर्ल्ड कप के फाइनल में अंपायर की भूमिका में थे। अंपायर बनने से पहले वह काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर के एक प्रमुख बल्लेबाज थे। वह कुछ समय तक लीसेस्टरशायर की टीम का भी हिस्सा रहे थे। उनके निधन की खबर यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने दी।
बर्ड ने 1956 में स्कॉटलैंड के खिलाफ की थी क्रिकेट करियर की शुरुआत
अप्रैल 1933 में बार्न्सली में जन्मे बर्ड ने 1956 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। डेब्यू करने से पहले वह कुछ समय के लिए दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ बॉयकॉट के साथ खेल चुके थे। उन्होंने 32 वर्ष की उम्र में खेल से संन्यास ले लिया। उसके बाद वह कई साल तक कोच की भूमिका में रहे और फिर उन्होंने अंपायरिंग में 1973 में अपने करियर की शुरुआत की। यॉर्कशायर के लिए उन्होंने कुल 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले और इस दौरान 3,314 रन बनाने में कामयाब रहे।
यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने बर्ड के लिए किया इमोशनल ट्वीट
यॉर्कशायर काउंटी क्लब ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह अपने पीछे खेल भावना, विनम्रता और आनंद की एक विरासत छोड़ गए हैं। उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में मौजूद है। यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य इस दुख की घड़ी में डिकी के परिवार और दोस्तों के साथ हैं। क्लब के सभी लोग उन्हें बहुत मिस करेंगे, क्योंकि उन्होंने इस क्लब के साथ काफी समय बिताया है। इसके साथ ही यॉर्कशायर ने उन्हें इतिहास के सबसे महान व्यक्तित्वों में से एक के रूप में याद किया जाएगा।
बर्ड ने भारत के खिलाफ आखिरी बार की थी अंपायरिंग
बर्ड ने 1996 में अंपायरिंग से संन्यास लिया था। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में आखिरी बार अंपायरिंग की थी। उसी मैच में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए डेब्यू किया था। दोनों टीमों के बीच वो मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
यह भी पढ़ें
PAK vs SL: पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की बड़ी चुनौती, क्या खत्म कर पाएंगे 8 साल का सूखा?
IND vs BAN: अहम मुकाबले से पहले बढ़ी टीम की टेंशन, कप्तान ही हो गया चोटिल