Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

Australia vs England 2nd Test Day 4 HIGHLIGHTS: रूट के विकेट के साथ चौथे दिन का खेल समाप्त, इंग्लैंड 82/4

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा एशेज टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: December 19, 2021 17:47 IST
LIVE Score Australia vs England 2nd Test Day 4 Live Cricket Score Ashes 2021/22 AUS vs ENG Live Scor- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES LIVE Score Australia vs England 2nd Test Day 4 Live Cricket Score Ashes 2021/22 AUS vs ENG Live Score Online Updates

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में जारी दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम इंग्लैंड पर नकेल कस ली है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारुओं ने इंग्लिश टीम के 82 रन पर चार विकेट गिरा दिए हैं। आखिरी दिन मेजबानों को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 6 विकेट की दरकार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 230/9 पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 468 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। दिन के खेल का अंत जो रूट के विकेट के साथ हुआ जिन्हें मिशेल स्टार्क ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड दूसरी पारी में रूट के अलावा हमीद, बर्न्स और मलान का विकेट खो चुका है। क्रीज पर बेन स्टोक्स 3 रन बनाकर नाबाद हैं।

Latest Cricket News

AUS vs ENG, Ashes 2021-22 2nd Test Day 4 Live Updates: Australia vs England 2nd Test Live Score

Auto Refresh
Refresh
  • 5:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    रूट के विकेट के साथ चौथे दिन का खेल समाप्त

    मिशेल स्टार्क ने जो रूट को 24 के निजी स्कोर पर आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया है। इंग्लैंड ने 82 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए हैं। जीत से मेहमान टीम 386 रन दूर है। वहीं आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 6 विकेट की दरकार है।

  • 4:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    ऑस्ट्रेलिया ने कसी नकेल

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम पर नकेल कस दी है। मेजबान कंगारू अब जीत से महज 7 विकेट दूर है। क्रीज पर रूट के साथ बेन स्टोक्स मौजूद हैं।

  • 4:14 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    इस तरह रिचर्डसन ने बर्न्स को बनाया अपना शिकार!

  • 4:08 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    झाय रिचर्डसन ने दिलाई सफलता!

    तेज गेंदबाजी झाय रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया को रोरी बर्न्स के रूप में तीसरी सफलता दिलाई है। बर्न्स 34 के निजी स्कोर पर दूसरी स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।

  • 3:24 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मलान हुए आउट!

    नीसर ने तोड़ी मलान-बर्न्स की साझेदारी। मलान 20 के निजी स्कोर पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे। 48 के स्कोर पर इंग्लैंड का यह दूसरा विकेट गिरा है। क्रीज पर कप्तान जो रूट बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

  • 2:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    बर्न्स और मलान ने संभाला मोर्चा

    चाय के बाद बर्न्स और मलान मिलकर इंग्लैंड की दूसरी पारी को 20 रन से आगे बढ़ाते हुए 13 ओवर में 32 रन तक ले आए हैं।

  • 2:13 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चायकाल का ऐलान

    चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर- 20/1, इंग्लिश टीम को जीत के लिए अभी भी 448 रनों की दरकार है। बर्न्स 16 और मलान 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।

  • 1:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    इंग्लैंड को पहला झटका

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने हसीब हमीद (0) का खोया विकेट। रिचर्डसन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता।  

  • 1:26 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    पारी घोषित

    ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 230/9 पर की घोषित। इंग्लैंड को मिला 468 रनों का मुश्किल लक्ष्य

  • 1:20 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा

    60वें ओवर तीसरी गेंद पर रूट ने मिचेल स्टॉर्क को अपना शिकार बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका दे दिया है। 

  • 1:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    200 रन पूरे!

    दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे। टीम की कुल बढ़त 437 रनों की हुई।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट!

    एलेक्स कैरी 6 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर हुए बोल्ड। 54 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180/7

  • 12:49 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट!

    मार्नस लाबुशेन 51 रन बनाकर डेविड मलान की गेंद पर हुए आउट। मलान ने हासिल किया अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट।

  • 12:48 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लाबुशेन का पचासा!

    मार्नस लाबुशेन ने लगाई फिफ्टी। 94 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से पूरी की हाफ सेंचुरी। 52 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 171/5

  • 12:24 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5वां झटका

    46वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रैविस हेड बाउंड्री पर स्टोक्स के हाथों कैच आउट हो गए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 5वां विकेट खो दिया है।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    हेड की हाफ सेंचुरी!

    ट्रेविस हेड ने पूरा किया अपना अर्धशतक। 45 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 143 रन।

  • 11:56 AM (IST) Posted by Vanson Soral

    विशाल बढ़त की ओर ऑस्ट्रेलिया

    44 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं और अपनी बढ़त 371 रनों तक पहुंचा दिया है। हेड 45 और लाबुशेन 31 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

  • 10:24 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट!

    ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा झटका। स्टीव स्मिथ 6 रन बनाकर लौटे पवेलियन। 29 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 55 रन।

  • 10:07 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    25 ओवर!

    25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन। लाबुशेन 1 और स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 9:35 AM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    खेल शुरू

    दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हुआ।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement