Monday, April 29, 2024
Advertisement

IPL LSG 2022 Full Squad: देखें लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने ऑक्शन से पहले अपने कप्तान के अलावा मार्कस स्टॉयनिस और रवि बिश्नोई को रिटेन किया था। वहीं, इस बार टीम ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर आईपीएल के रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 13, 2022 22:00 IST
FILE IMAGE OF KL RAHUL- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES FILE IMAGE OF KL RAHUL

इंडियन प्रीमियर लीग की नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम तैयार हो गई है। RPSG की मालिकाना हक वाली लखनऊ ने इस सीजन कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। केएल राहुल की अगुआई वाली टीम ने ऑक्शन से पहले अपने कप्तान के अलावा मार्कस स्टॉयनिस और रवि बिश्नोई को रिटेन किया था । वहीं, इस बार टीम ने कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़कर आईपीएल के रण में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम पहले सीजन में किस तरह का प्रदर्शन कर पाती है।

नीलामी के दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दूसरे दिन रविवार को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा जबकि मुंबई इंडियन्स ने जोफ्रा आर्चर पर आठ करोड़ रुपये खर्च किये जो चोटिल होने के कारण इस सत्र में खेल भी नहीं पाएंगे। टीमों ने भारत के वर्तमान खिलाड़ियों पर बड़ी धनराशि खर्च की जबकि विदेशों के फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया। फ्रेंचाइजी ने स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, सुरेश रैना और इशांत शर्मा जैसे बड़े नामों को कोई तवज्जो नहीं दी।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम:

केएल राहुल -17 करोड़ रुपये

मार्कस स्टॉयनिस- 9.2 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई- 4 करोड़ रुपये
क्विंटन डी कॉक- 6 करोड़ 75 लाख
मनीष पांडे- 4 करोड़ 60 लाख
जेसन होल्डर- 8 करोड़ 75 लाख
दीपक हुड्डा- 5 करोड़ 75लाख
क्रुणाल पंड्या- 8 करोड़ 25 लाख
मार्क वुड- 7 करोड़ 50 लाख
आवेश खान- 10करोड़
अंकित सिंह राजपूत- 50 लाख
के. गौतम- 90 लाख
दुष्मंता चमीरा- 2 करोड़
शाहबाज नदीम- 50 लाख
मनन वोहरा- 20 लाख

एविन लुईस-2 करोड़
मयंक यादव- 20 लाख
मोहसिन खान- 20 लाख
आयुष बडोनी- 20 लाख
काइल मेयर्स- 50 लाख
करण शर्मा- 20 लाख

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement