Wednesday, May 08, 2024
Advertisement

Babar Azam PAK vs ENG: बाबर आजम ने इंजमाम, मिस्बाह, मियांदाद जैसे दिग्गजों को पछाड़ा, बने पाकिस्तान के 'सुपरहिट' कप्तान

Babar Azam PAK vs ENG: बाबर आजम ने 66 गेंदों पर 110 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौकों के साथ 5 छक्के भी शामिल थे। उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का यह दूसरा शतक है।

Priyam Sinha Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 23, 2022 7:55 IST
बाबर आजम- India TV Hindi
Image Source : AP बाबर आजम

Highlights

  • बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में लगाई दूसरी सेंचुरी
  • पाकिस्तान की T20I में दूसरी 10 विकेट की जीत
  • बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की 203 रनों की नाबाद साझेदारी

Babar Azam PAK vs ENG: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गुरुवार 22 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी शानदार शतकीय पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। उन्होंने 66 गेंदों पर 110 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौकों के साथ 5 छक्के भी शामिल थे। बाबर के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह दूसरा शतक है। इसके अलावा बतौर पाकिस्तानी कप्तान उन्होंने 10वीं इंटरनेशनल सेंचुरी लगाई और सभी पूर्व दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

बाबर आजम की शानदार शतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 7 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में 200 रन का लक्ष्य चेज करते हुए 10 विकेट से मात दी। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की कप्तानी में दूसरी बार ऐसा किया। पिछली बार भारत के खिलाफ 2021 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में दुबई में बाबर और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने यह कारनामा किया था। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने पहला मुकाबला गंवाने के बाद सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली है।

पाकिस्तान के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक

  1. बाबर आजम- 10 (84 पारी)
  2. इंजमाम उल हक- 9 (131 पारी)
  3. मिस्बाह उल हक- 8 (189 पारी)
  4. इमरान खान- 6 (186 पारी)
  5. अजहर अली- 5 (46 पारी)
  6. जावेद मियांदाद- 5 (110 पारी)

इसके अलावा बाबर आजम अब पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भी सरफराज अहमद, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे स्टार खिलाड़ियों को पछाड़ा है। इसके साथ ही पाकिस्तान पहली ऐसी टीम भी बनी है जिसने 200 का लक्ष्य टी20 इंटरनेशनल में बिना कोई विकेट खोए हासिल किया है।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा T20I जीतने वाले कप्तान

  1. बाबर आजम- 30 जीत (49 मैच)
  2. सरफराज अहमद- 29 जीत (37 मैच)
  3. शाहिद अफरीदी- 19 जीत (43 मैच)
  4. मोहम्मद हफीज- 18 जीत (29 मैच)
  5. शोएब मलिक- 13 जीत (20 मैच)

गौरतलब है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की इस अविश्वसनीय पारी और पार्टनरशिप ने इंग्लैंड के हाथों से यहां दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने का मौका छीन लिया। अब शुक्रवार को दोनों टीमें सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इंग्लैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज का विजयी आगाज किया था।

यह भी पढ़ें:-

PAK vs ENG: इंग्लैंड की शर्मनाक हार, बाबर-रिजवान की डबल सेंचुरी पार्टनरशिप ने अंग्रेजों को किया जमींदोज

IND vs AUS: ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव! पलट दी कप्तान रोहित शर्मा की कही हुई बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement