Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को आईसीसी ने किया सस्पेंड, बिना क्लीन चिट के नहीं होगी वापसी

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को आईसीसी ने किया सस्पेंड, बिना क्लीन चिट के नहीं होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 04, 2022 01:20 pm IST, Updated : Feb 04, 2022 01:21 pm IST
PCB, Mohammad Hasnain, PSL, illegal action,  Mohammad Hasnain illegal action, illegal bowling action- India TV Hindi
Image Source : GETTY Mohammad Hasnain

Highlights

  • हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है
  • अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में अंपायरों ने पिछले महीने हसनैन की शिकायत की थी जब वह बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये खेल रहे थे। उनके गेंदबाजी एक्शन की लाहौर में जांच की गई चूंकि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना था। 

पीसीबी ने एक बयान में कहा ,‘‘ अवैध गेंदबाजी एक्शन नियमों के तहत जब तक मोहम्मद हसनैन दोबारा जांच में क्लीन चिट नहीं ले लेते, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL Auction: 2008 से अब तक हर ऑक्शन में सबसे मंहगे बिके ये सितारे, जानें उम्मीदों पर कितने उतरे खड़े

हसनैन पाकिस्तान के लिये आठ वनडे और 18 टी20 मैच खेलकर 29 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पीएसएल में तीन मैचों में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिये तीन विकेट लिये लेकिन इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ उन्हें उतारा नहीं गया। वह पीएसएल में आगे कोई मैच नहं खेल सकेंगे। 

पीसीबी ने कहा ,‘‘ वह पीसीबी द्वारा नियुक्त गेंदबाजी सलाहकार के साथ अपने एक्शन को सुधारने के लिये काम करेगा ताकि फिर से समीक्षा के लिये आवेदन कर सके। इससे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जल्दी वापसी कर पायेगा।’’ 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement